Corel Draw Chapter 4 | Corel Draw Part 4

हम आपके लिए Corel Draw Chapter 4  लेकर आये है जिसके अंदर हमने [Artistic Media Tool , Live Sketch Tool , Smart Drawing Tool ] जैसे Tools को समझाया है कि इन सभी Tools को Corel Draw में कैसे उपयोग किया जाता है और कैसे यह सभी Tools Corel Draw की हर प्रकार की Designing में काफी महत्वपूर्ण है और क्यों हमें Artistic Media Tool , Live Sketch Tool , Smart Drawing Tool ] समझना कितना जरुरी है आज हम यह सभी बातें जानेगें।

सबसे पहले [ Artistic Media Tool, Live Sketch Tool, Smart Drawing Tool ] की बेसिक जानकारी लेते है ?

Artistic Media Tool – इस टूल की हेल्प से आप अपनी डिजाइनिंग के लिये बनी हुई Shape या डिज़ाइन इन्सर्ट करा सकते हो यदि आपको को फ़ूड , कपड़ें , पेड़ , पत्ती , चाँद -सीतारे जैसी चीजें चाहिये जिन्हें आप खुद से नहीं बता सकते है या बनाने से बचना चाहते है तो आप Artistic Media Tool का उपयोग करे यह Corel Draw का काफी महत्वपूर्ण Tool है इसके अंदर आपको काफी अच्छी बनी हुई Shape मिल जायेंगी।

Corel Draw के अंदर Live Sketch Tool और Smart Drawing Tool से आप अपने डिज़ाइन में हाथ से कंप्यूटर/लैपटॉप के माउस से कुछ भी लिख सकते हो डिज़ाइन कर सकते हो Corel Draw के अंदर Live Sketch Tool और Smart Drawing Tool दोनों वैसे ही काम करते है जैसे आप किसी पेन्सिल या पेन से खाली पेज पर कुछ लिख रहे हो।

दोस्तों जिस तरह हमने आपके पहले ही बता दिया है Corel draw की सभी Chapter एक Video फॉर्मेट में होगें ठीक उसी प्रकार Corel Draw Chapter 4 भी एक विडियो Format में है और इस Video [ Artistic Media Tool , Live Sketch Tool , Smart Drawing Tool ] को आसान भाषा में समझाया है आप इस विडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखिये यदि आप इस Corel Draw Series से जुड़े है। 

विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

 

Spread the love

Leave a Comment