जब आप COREL DRAW के अंदर कोई डिज़ाइन या शेप बनाते हो तो बहुत से डिज़ाइन में आपको COREL DRAW के अंदर कंप्यूटर से कोई भी इमेज या डिज़ाइन को इन्सर्ट कराना होता है तो बस इसी चीज को करने के लिए हम COREL DRAW के अंदर Import फंक्शन का उपयोग किया करते है
COREL DRAW के अंदर Import फंक्शन के माध्यम से हम COREL DRAW के ड्रॉइंग पेज पर किसी भी इमेज या शेप को हम आसानी डाल सकते है और उसका उपयोग कर सकते है.
COREL DRAW में Import फंक्शन उपयोग करने के लिए आपको COREL DRAW के अंदर फाइल मेनूबार में क्लिक करना होगा आप जैसे ही फाइल मेनूबार पर क्लिक करते है तो आपको इसके अंदर Import फंक्शन दिख जायेगा आप Import पर क्लिक करके इमेज फाइल को सेलेक्ट करना है और फिर फाइल को इन्सर्ट करा लेना है.
ध्यान दे – COREL DRAW में Import फंक्शन क्या है और कब और कैसे उपयोग किया जाता है अगर यह समझ नहीं आया हो तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं हमने इस फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके इस फंक्शन को और भी अच्छे तरीक से जान सकते है