You are currently viewing Corel Draw में किस प्रकार के Design बना सकते है जाने हिंदी में ?

Corel Draw में किस प्रकार के Design बना सकते है जाने हिंदी में ?

Corel Draw में किस प्रकार के Design बना सकते है जाने हिंदी में

  • “कोरल ड्रा” सॉफ्टवेयर  की मदत से अपने हिसाब से अपने मनपसंद का Logo डिज़ाइन कर सकते है चाहे वो Logo Dynamic क्यों ना हो. 
  • “कोरल ड्रा” की मदत से अपने बिज़नेस का Visiting Card बना सकते है.
  • “कोरल ड्रा” में किसी भी प्रकार का Marriage Card बहुत अच्छे से डिज़ाइन कर सकते हो
  • कोरल ड्रा” में किसी भी प्रकार का Birthday Card बना सकते है.
  • “कोरल ड्रा” में Flex/Banner का डिज़ाइन बना सकते है वो भी आसानी से.
  • दोस्तों  “कोरल ड्रा” में बुक के कवर पेज का डिज़ाइन बना सकते हो वो भी आसानी से। 
  • “कोरल ड्रा” में किसी भी  प्रकार की Drawing बना सकते है.
  • “कोरल ड्रा” के अंदर किसी भी प्रकार की शेप बना सकते हो। 
  • कोरल ड्रा” के अंदर 2D और 3D डिज़ाइन बना सकते हो। 
  • कोरल ड्रा” के अंदर किसी बुल्डिंग, मकान का नक्शा बना सकते है। 

कोरल ड्रा के अंदर किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग करने के लिए कोरल ड्रा की पूरी जानकारी होना चाहिए कोरल ड्रा के हर एक फंक्शन और टूल का यूज़ करना आना चाहिए क्योंकि इन्ही फंक्शन और टूल के द्वारा ही कोरल ड्रा के अंदर किसी भी प्रकार की डिजाइनिंग की जाती है अगर टूल और फंक्शन की जानकारी नहीं है तो किसी Institute पर जाकर कोरल ड्रा का एक छोटा कोर्स कर सकते है

इस कोर्स में आपको कोरल ड्रा कुछ टूल और फंक्शन की थोड़ी बहुत जानकारी हो जाएगी फिर आप इन ऊपर दिए डिज़ाइन पर काम करे जैसे जैसे काम करेगें आपके कोरल ड्रा के सभी फंक्शन और टूल समाज में आते जायेगें अगर किसी किसी फंक्शन टूल में कोई प्रॉब्लम आये तो आप हमारे YouTube Channel Basic Computer Hindi पर विजिट करे आपको वहां कोरल ड्रा की पूरी एक प्लेलिस्ट मिल जाएगी जिससे आपको काफी हेल्प मिलेगी।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply