Convert pdf to word फाइल कैसे करे फ्री ऑनलाइन टूल से कोनसा ऐसा टूल है जिसके द्वारा किसी भी प्रकार की पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल Convert किया जा सके इंटरनेट पर?
Convert pdf to word फाइल कब और क्यों करते है?
कुछ ऐसी पीडीऍफ़ फाइल होती है जिनके अंदर ऐसा डाटा आता है जिसमें बदलाब केवल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर के द्वारा ही कर सकते है कुछ ऐसा-ऐस कंटेंट पीडीऍफ़ फाइल के अंदर जुड़ा होता है जिसे एडिट करने के लिए केवल वर्ड सॉफ्टवेयर की ही जरुरत पड़ती है बिना वर्ड सॉफ्टवेयर के अंदर पीडीऍफ़ फाइल के अंदर काम नहीं किया जा सकता है
तो इन सब परिस्थति को देखते हुए यूजर अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल बनाना चाहता है जिससे वो वर्ड फाइल के अंदर वर्ड सॉफ्टवेयर के द्वारा कोई भी चेंज पीडीऍफ़ फाइल में कर सके वर्ड फाइल बनने के बाद तो इन सभी वजह को देखकर Convert pdf to word फाइल हमें करना होता है जिससे हम अपने पीडीऍफ़ में जो भी चेंज करना चाहे वो आसानी से कर सके वर्ड सॉफ्टवेयर से.
Convert pdf to word फाइल कैसे करे?
स्टेप – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में इंटरनेट ओपन करे.
स्टेप –इंटरनेट ओपन होने के बाद आपको गूगल में एक वेबसाइट को सर्च करना है वेबसाइट का नाम है www.sejda.com और फिर इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप –www.sejda.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने इसके अंदर पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित काफी टूल आ जायेगें आपको इन्हीं टूल में से एक टूल दिखाई देगा PDF To Word आप इस टूल को ओपन करे.
स्टेप – PDF To Word टूल ओपन होने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के एक डायलॉग बॉक्स आयेगा जहां आपको उस पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है जिसे आपको वर्ड फाइल बनाना है.
स्टेप –पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद ग्रीन कलर के Continue बटन पर क्लिक करे.
स्टेप –Continue बटन पर क्लिक करने के बाद फिर वर्ड फाइल डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करना है और वर्ड फाइल को डाउनलोड कर लेना है अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में.
Convert pdf to word फाइल कैसे करे टूल के द्वारा वो भी ऑनलाइन इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे