Corel Draw के अंदर Contour Tool केवल Corel Draw के अंदर बनी हुई Shape पर यूज़ किया जाता है इस टूल का उपयोग Corel Draw के अंदर किसी Image या फोटो पर नहीं कर सकते है यदि आपको Corel Draw के अंदर Contour Tool का यूज़ करना है तो आपको कोई भी एक शेप Corel Draw के अंदर इन्सर्ट कराना अनिवार्य है
Corel Draw के अंदर के इस टूल के माध्यम से आप किसी भी शेप का डिज़ाइन इस प्रकार का बना सकते हो जिसका आकार पूरी शेप में भरी हुई “Outline” जैसा हो
आप इस टूल का उपयोग शेप में करते हो तो वो शेप ऐसी लगेगी की आपने इसके अंदर चारों तरफ लाइन बना दी हो
Contour Tool का उपयोग कैसे किया जाता है ?
Corel Draw के अंदर Contour Tool का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप उस शेप को अपने माउस से सेलेक्ट करे जिस शेप में Contour Tool का इफ़ेक्ट देना हो।
फिर आप टूलबार में जाकर Contour Tool को सेलेक्ट करे.
Contour Tool को सेलेक्ट करने के बाद उस शेप पर अपने माउस का लेफ्ट बटन दबाकर माउस को आगे – पीछे (Drag ) करे जैसा ही आप ऐसा करते हो तो आपकी शेप में Contour Tool का इफ़ेक्ट पड़ जायेगा।
ध्यान दें – जैसे ही आप Contour Tool का प्रयोग किसी शेप पर करते हो तो इस टूल सम्बंधित दो या तीन फंक्शन एक्टिवेट हो जाते है आप इन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार इन फंक्शन का उपयोग कर सकते है।
Contour Tool की विशेषता क्या – क्या है ?
- आप Contour Tool का उपयोग Corel Draw की किसी भी शेप पर कर सकते हो।
- आप Contour Tool से outline जैसी शेप बना सकते हो।
- Corel Draw के अंदर Contour Tool का उपयोग करना काफी आसान है.
ध्यान दें Contour Tool क्या है और Corel Draw में इसका उपयोग कैसे किया जाता अब भी आपको अच्छे से समझ नहीं आया हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं हम ने Contour Tool से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिये गए वीडियो पर क्लिक करके Contour Tool को और भी अच्छे तरीके से समझ सकते है और इसका उपयोग करना भी सिख सकते है.