Contents
Ms Excel Software
स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में आपको एक्सेल सॉफ्टवेयर पर काम करने पड़ेगा आप प्राइवेट स्कूल या सरकारी स्कूल किसी भी जगह जॉब करेगें तो आपको एक्सेल आना चाहिए क्योंकि एक्सेल एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हर एजुकेशन क्षेत्र में उपयोग किया जाता है एक्सेल के अंदर स्कूल से सम्बंधित डाटा एंट्री की जाती है, एग्जाम के टाईमटेबल बनाये जाते है, रोल नंबर तैयार किये जाते है तो यह सब काम करने के लिए आपको एक्सेल सीखना जरुरी है.
Ms Word Software
फिर आपको वर्ड सॉफ्टवेयर सीखना होगा अगर आप स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करेगें तो आपको वर्ड सॉफ्टवेयर पर काम आना चाहिए क्योंकि वर्ड सॉफ्टवेयर के अंदर ही लेटर एप्लीकेशन, नोट्स, एग्जाम पेपर जैसे काम किये जाते है अगर स्कूल में जॉब करना चाहते है तो वर्ड सॉफ्टवेयर की अच्छे स्तर पर सीख ले वर्ड सॉफ्टवेयर सभी फीचर का उपयोग करना जान ले .
Ms PowerPoint Software
स्कूल जॉब के अंदर पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर का भी सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि स्टूडेंट के जितने भी प्रोजेक्ट होते है वो पॉवरपॉइंट पीपीटी में ही बनाये जाते है तो आपको भी पॉवरपॉइंट में काम करना पड़ सकता है स्कूल जॉब के अंदर ज्यादातर आपको प्राइवेट स्कूल में ही पॉवरपॉइंट सॉफ्टवेयर का उपयोग करना पड़ सकता है सरकारी स्कूल जॉब में पॉवरपॉइंट ना के बराबर उपयोग किया जाता है.
Corel Draw or Photoshop Shoftware
आप स्कूल में जॉब करने के लिए कोई भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर सीख सकते है आप कोरेल ड्रॉ या फोटोशॉप दोनों में से कोई भी एक सॉफ्टवेयर सीख सकते है अगर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर कोई भी सीख लेगें तो आप स्कूल के छोटे-मोटे ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम कर सकेगें आप स्कूल के फंक्शन इवेंट के लिए पोस्टर बैनर डिज़ाइन कर सकेगें।
Internet
आप स्कूल में जॉब करो कंप्यूटर ऑपरेटर की या फिर अन्य जगह जॉब करो कंप्यूटर ऑपरेटर की आपको इंटरनेट जरूर आना चाहिए आप बिना इंटरनेट के कोई भी कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब नहीं कर पायेगें आपको इंटरनेट चलाना आना चाहिए इंटरनेट ब्राउज़र की सेटिंग फंक्शन की पूरी जानकारी होनी चाहिए आपको स्कूल में उपयोगी होने वाली हर साइट की जानकारी होनी चाहिए साइट कैसे ओपन करते है कैसे ऑनलाइन काम करते है यह सब सीख लेना है आपको।
Social Media Sites
हर स्कूल के अपने-अपने सोशल साइट पेज होते है जिनपर स्कूल से सम्बंधित जानकारी पोस्ट की जाती है तो आपको स्कूल के ट्वीटर, फेसबुक, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम जैसे पेज को मैनेज करना आना चाहिए उनपर पोस्ट अपलोड करना आना चाहिए लीड जनरेशन करना आना चाहिए.