दोस्तों Computer मैं होने वाली क्रिया क्या Processing कहलाती है जब आप अपने कंप्यूटर का पावर बटन चालू करेगें तो पावर बटन चालू करने के बाद कंप्यूटर पर Windows की Display आ जाने तक की पूरी क्रिया Processing कहलाई जाती है।
जब आप कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर ओपन करेगें तो सॉफ्टवेयर पूरी तरह ओपन होने तक की जो बिच की क्रिया होगी उसे कंप्यूटर के अंदर Processing कहते है।
जब आप कंप्यूटर के अंदर डाटा का Copy Past करेगें तो Copy Past में शुरू से लेकर लास्ट तक जो भी एक्टिविटी होगी उसे Processing कहते है।
आप जो भी कंप्यूटर के अंदर एक्टिविटी करते रहेगें उसे ही Processing का नाम दिया जाता है.
आशा करते है कि Computer मैं होने वाली क्रिया क्या कहलाती है आपको अच्छी लगी होगी तो आप इसी तरह की और कंप्यूटर सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये.