COMPUTER/LAPTOP में PASSWORD कैसे लगाये क्या है तरीका?

कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD क्या है?

जब कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर किसी भी प्रकार के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड फंक्शन बनाया गया है जिससे कंप्यूटर यूजर अपने डाटा को पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित रख सके.

कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD क्यों लगाये ?

जब हम अपने COMPUTER/LAPTOP का उपयोग ऐसे कार्य में लेते है जिस कार्य से सम्बंधित काफी फाइल या फोल्डर या अन्य डॉक्यूमेंट काफी महत्वपूर्ण होते है और हम नहीं चाहते है कि इन सभी फाइल्स,फोल्डर , डॉक्यूमेंट को कोई अन्य व्यक्ति या फिर हमारे घर को कोई सदस्य नहीं देख पाये तो ऐसी स्थति में COMPUTER/LAPTOP के अंदर PASSWORD लगाया जा सकता है PASSWORD लगाने के बाद COMPUTER/LAPTOP से सम्बंधित कोई भी फाइल्स फोल्डर या फिर कोई भी डॉक्यूमेंट आपके अलावा कोई नहीं देख सकता है।

COMPUTER/LAPTOP में PASSWORD कैसे लगाये ?

दोस्तों कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD में लगाने के लिए इन STEP का उपयोग किजिये –

STEP 1 – सबसे पहले आप अपने COMPUTER/LAPTOP में CONTROL PANEL ICON पर क्लिक किजिये

STEP 2 – CONTROL PANEL ICON पर क्लिक करने के बाद आपके सामने CONTROL PANEL के काफी फंक्शन दिख जायेगें इन्हीं फंक्शन में आपको एक USER ACCOUNT फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक किजिये।

COMPUTER/LAPTOP में PASSWORD

STEP 3 – USER ACCOUNT फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने USER ACCOUNT से सम्बंधित सेटिंग खुल जायेगी।

STEP 4– USER ACCOUNT से सम्बंधित सेटिंग के अंदर आपको एक फंक्शन दिखाई देगा “Create a password” आप इस फंक्शन पर क्लिक करे।

STEP 4– “Create a password” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ब्लेंक चेक बॉक्स आयेगें –

  • New Password
  • Confirm New Password

जिसमें में आपको अपने COMPUTER/LAPTOP का Password डालना है और फिर नीचे की और जाना है और “Create password ”  बटन पर क्लिक करना है.

STEP 4- आप जैसे ही “Create password ” बटन पर क्लिक करते है तो आपके कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD लग जायेगा।

COMPUTER/LAPTOP में PASSWORD

कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD लगाने के फायदे ?

  • कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD लगाने से आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।
  • कंप्यूटर /लैपटॉप  में PASSWORD लगाने पर आपके COMPUTER/LAPTOP को कोई व्यक्ति आपके बिना अनुमति के नहीं चला पायेगा।
IP ADDRESS कैसे पता?
Windows क्या है ? कंप्यूटर में Windows कार्य क्या है [Windows In Hindi]
www.baidu.com
Spread the love

Leave a Comment