Computer /Laptop सीखना क्यों जरुरी है और इसकी मार्किट में कितनी डिमांड है?

दोस्तों आज Computer /Laptop का जमाना है क्योंकि आज Computer /Laptop के द्वारा 60% प्रतिशत आम व्यक्ति के कार्य किये जा रहे है  ऐसे-ऐसे कार्य है जो बिना Computer /Laptop के नहीं किया जा सकता उस कार्य करने के लिए Computer /Laptop का होना अनिवार्य है क्योंकि शिक्षा से लेकर व्यापार तक Computer /Laptop का उपयोग बढ़-चढ़कर किया जा रहा है शिक्षा और व्यापार ही नहीं मनोरंजन में एक बड़ा क्षेत्र बना है Computer /Laptop उपयोग करने वाला इसलिए हर वर्ग के व्यक्ति को Computer /Laptop सीखना अनिवार्य है.

अब बात करते है कि Computer /Laptop कहां-कहां उपयोग किया जाता है –

बिना Computer /Laptop के शिक्षा सम्बंधित कार्य नहीं किये जाते है हर सिक्षा से सम्बंधित क्षेत्र के कार्य  करने के लिए Computer /Laptop का सहारा लेना जरुरी हो जाता है चाहे आप बात करे ले Computer /Laptop से पढ़ाने की चाहे आप  बात करे ले Computer /Laptop से एग्जाम पेपर बनाने की हर शिक्षा से सम्बंधित कार्य करने के लिए हर व्यक्ति Computer /Laptop सीखना चाहिये। 

आज बिना Computer /Laptop उद्योग नहीं चल सकता चाहे वो छोटा उद्योग हो फिर बड़ा उद्योग हो इन उद्योग को चलाने और उसका व्यौरा रखने के लिए Computer /Laptop सीखना  जरुरी है क्योंकि व्यापार में उच्च स्तर का हिसाब-किताब होता है और यह हिसाब-किताब कोई भी व्यक्ति अपने दिमाग में नहीं रख सकता है इसलिए व्यापार से सम्बंधित हर प्रकार कार्य के लिए Computer /Laptop सीखना बहुत जरुरी है। 

दोस्तों  जिस व्यक्ति को Computer /Laptop नहीं चलाना आता हो या फर उसे Computer /Laptop की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं हो तो उसके लिए कोई नौकरी मिल पाना बड़ा मुश्किल का काम बन जाता है क्योंकि हर कार्य क्षेत्र में Computer /Laptop का उपयोग किया जाता है और बिना Computer /Laptop कोई भी कार्य किसी क्षेत्र में नहीं किया जा सकता है इसलिए हर व्यक्ति को अपना जीवन चलाने के लिए और नौकरी पाने के लिए Computer /Laptop सीखना बहुत जरुरी है। 

Computer को Hindi में क्या कहते है ?
कंप्यूटर निबंध [Computer Essay]
Twitter.com
Spread the love

Leave a Comment