Computer Knowledge Questions And Answers For Bank Po Exams

1. बड़े फाइलों के संग्रह को कहा जाता है ?

(a) रिकॉर्ड

(b) फील्ड

(c) डेटाबेस

(d) सेक्टर

2. बार कोड रीडर एक ————-है

(a) Output Device

(b) Memory

(c) Input Device

(d) Processing

3. इनमें से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम को कमांड के आधार पर चलाया जाता है

(a) Windows 8

(b)Windows XP

(c) Linux

(d) MS-Dos

4. एक 32 बिट Microprocessor में शब्द की लम्बाई होती है

(a) 4 बाईट

(b) 8 बाईट

(c) 10 बाईट

(d) 12 बाईट \

5. LAN का पूरा नाम ———–है

(a) Local Area Networking

(b) Lower Area Network

(c) Local Area Network

(d) length Area Network

6. Excel की एक वर्कशीट में कितने कॉलम होते है ?

(a) 260 Column

(b) 265 Column

(c) 266 Column \

(d) 256 Column

7. MS word में नया पेज लेने की —————–Shortcut Key है

(a) CTRL + N

(b) CTRL + Enter

(c) CTRL + H

(d) CTRL + B

8 . किसी भी कंटेंट को कॉपी करने के बाद कितने बार पेस्ट किया जा सकता है ?

(a) 2 बार

(b) 20 बार

(c) 30 बार

(d) कई बार

9 . साइबर क्राइम के अंतर्गत —————-आता है

(a) हैकिंग

(b) Virus

(c) (a) और (b)

(d) इनमें से कोई नहीं

10 . पहला वायरस ————आया था

(a) 1982

(b) 1986 

(c) 1989

(d) 1996

उत्तर –

1 (c) डेटाबेस

2. (c) Input Device

3.(d) MS-Dos

4 (a) 4 बाईट

5 (c) Local Area Network

6 (d) 256 Column

7(b) CTRL + Enter

8 (d) कई बार

9 (a) हैकिंग

10 (b) 1986

Spread the love