नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है Computer GK 7 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। जिनके उत्तर, प्रश्नों के अंत में दिए गए हैं।
Computer GK 7
1 -Vacuum Tub द्वारा बनाया गया पहली जनरेशन का कंप्यूटर इनमें से कौनसा है ?
(A) EDVAC (Electronic Discrete Variable Automatic Computer )
(B) UNIVAC (Universal Automatic Computer )
(C) ENIAC (ELECTRONIC NUMERICAL INTEGRATOR AND COMPUTER)
(D ) इनमें से कोई नहीं
2 – इनमें से कौनसी कंप्यूटर का Data Unit नहीं है।
(A) KB
(B) PB
(C) ZB
(D ) CB
3 – कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर किस टूल की हेल्प से Screen Short लिया जाता है ?
(A) Snipping Tool
(B) Start Narrator
(C) Start Magnifier
(D ) इनमें से कोई नहीं
4 – कंप्यूटर/लैपटॉप Hard Disk लो साफ करने लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है।
(A) Disk Cleanup
(B) Recycle bin
(C) Troubleshooting
(D ) इनमें से कोई नहीं
5 – MS OFFICE के अंतर्गत इनमें से कोनसा APPLICATION SOFTWARE नहीं आता है ?
(A) MS POWERPOINT
(B) COREL DRAW
(C) MS WORD
(D ) MS EXCEL
6 – MS OFFICE के किस सॉफ्टवेयर को सबसे ज्यादा NORMAL टाइपिंग के लिए उपयोग किया जाता है
(A) MS ACCESS
(B) MS WORD
(C) MS POWER POINT
(D ) MS EXCEL
7 – MS WORD में Equation सम्बंधित Function और Tool किस Menubar में मिलते है ?
(A) INSERT
(B) HOME
(C) PAGE LAYOUT
(D ) VIEW
8 – MS EXCEL की शीट में सबसे बड़ी वैल्यू खोजने के लिए कौनसा FORMULA का उपयोग किया जाता है।-
(A) MAX
(B) MIN
(C) AVERAGE
(D ) SUM
9 – MS EXCEL के CELL को किसी दूसरी CELL में किस फंक्शन से मिलाया जाता है –
(A) MERGE
(B) WRAP TEXT
(C) CONDITIONAL FORMATTING
(D ) FORMAT PAINTER
10 – MS POWER POINT VIDEO जोड़ने का फंक्शन किस MENUBAR में है
(A) HOME
(B) INSERT
(C) ANIMATIONS
(D ) SLID SHOW
11 – इनमें से कौनसी वेबसाइट सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के अंतर्गत नहीं आती है ?
(A) FACEBOOK
(B) LINK DIN
(C) TUMBLER
(D ) GOOGLE ANALYTIC
12 – इनमें से कौन INTERNET SEARCH ENGINE के अंतर्गत नहीं आता है
(A) GOOGLE
(B) BAIDU
(C) BING
(D ) OUTLOOK
13 – RENAME करने की SHORTCUT KEY
(A) F 1
(B)F 2
(C)F 6
(D ) F 9
14 – TFT का FULL FROM क्या है ?
(A) THIN FILM TRANSISTOR
(B) THIN FILE TRANSISTOR
(C) THIN FILM TRANSFER
(D ) इनमें से कोई नहीं
15 – इंटरनेट पर हर एक वेबसाइट या ब्लॉग का —– अनिवार्य रूप से होता है –
(A) SSL
(B) DOMAIN NAME
(C) ANTIVIRUS
(D ) BACKUP
1 – उत्तर -(C) ENIAC (ELECTRONIC NUMERICAL INTEGRATOR AND COMPUTER)
2 – उत्तर-(D ) CB
3 – उत्तर -(A) Snipping Tool
4 – (A) Disk Cleanup
5 – उत्तर-(B) COREL DRAW
6 – उत्तर-(B) MS WORD
7 – (A) INSERT
8 – उत्तर- (A) MAX
9 – उत्तर (A) MERGE
10 – उत्तर -(B) INSERT
11 – उत्तर -(D ) GOOGLE ANALYTIC
12 – उत्तर-(D ) OUTLOOK
13 – उत्तर-(B)F 2
14 – उत्तर (A) THIN FILM TRANSISTOR
15 – उत्तर- (B) DOMAIN NAME
आशा करते है कि Computer GK 7 से सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
Computer GK 6 |
Computer GK 5 |
COMPUTER GK 4 |
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।