COMPUTER GK 3 [GK HINDI]

1.इंटरनेट के ———है |

(A) सर्च इंजन

(B) गूगल

(C) नासा

(D ) नेटवर्क

2. इनमें से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग हिसाब-किताब के लिए उपयोग किया जाता है |

(A) एक्सेल

(B) टैली

(C) एक्सेल और टेली दोनों

(D ) इनमें से कोई नहीं

3. हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को इंटरनेट से आने वाले वायरस और मैलवेयर से बचाता है –

(A) कण्ट्रोल पैनल

(B) विंडोज फ़ायरवॉल

(C) MS Dos

(D ) My कंप्यूटर

4. कंप्यूटर में कॉपी करने की शॉर्टकट कीय इनमें से कौनसी है ?-

(A) Ctrl + A

(B) Ctrl  + P

(C) Ctrl  + Z

(D ) इनमें से कोई नहीं

5. डॉक्यूमेंट पेज में वॉटरमार्क डालने से डॉक्यूमेंट की ———————-?-

(A) पहचान होती है

(B) फाइल खराब होती है

(C) फाइल सही होती है

(D ) फाइल अच्छी होती है

6. इनमें से कौनसा इंटरनेट का सर्च इंजन है ?

(A) अमेज़न

(B) फेसबुक

(C) बिंग

(D ) इनमें से कोई नहीं

7. कंप्यूटर की पहली जनरेशन में उपयोग हुआ था ?

(A) Transistor

(B) Microprocessor

(C) Vacuum Tube

(D ) Integrated Circuit

8. इनमें से कौनसा ऑपरेटिंग  सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का है ?

(A) Mac

(B) Windows

(C) Linux

(D ) इनमें से कोई नहीं

9. इनमें से कौनसी शॉर्टकट कीय Ms Word पर स्पेलिंग & ग्रामर चेक करने की है ?

(A) F1

(B) F5

(C) F6

(D ) F7

10. CPU का पूरा नाम है ?

(A) CONTROL PROCESSING UNIT

(B) CALCULATION PROCESSING UNIT

(C) CONTROL PRINT UNIT

(D ) CONNECTION PROCESSING UNIT

11. EXCEL शीट में संख्याओं को जोड़ा जाता है ?

(A) MIN FORMULA

(B) MAX FORMULA

(C) AVERAGE FORMULA

(D ) SUM FORMULA

12. COMPUTER या लैपटॉप में फाइल या डॉक्यूमेंट डिलीट होने के बाद कहां स्टोर होती है ?

(A) CONTROL PANEL में

(B) MY COMPUTER में

(C) WINDOWS FIREWALL में

(D ) RECYCLE BIN  में

13. इनमें से कोनसी वेबसाइट सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है ?

(A) FACEBOOK

(B) LINKDIN

(C) TWITTER

(D ) सभी

14.  कंप्यूटर का हिंदी में नाम क्या है ?

(A) कंप्यूटर

(B) यंत्र

(C) संघणक

(D ) हिसाब-किताब रखने वाला

15.  वेबसाइट बनाने के लिए इनमें से कौनसी-कौनसी लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है  ?

(A) HTML

(B) CSS

(C) PHP

(D ) सभी

1 –  उत्तर -(D ) नेटवर्क 

2 –  उत्तर-(C) एक्सेल और टेली दोनों 

3 – उत्तर -(B) विंडोज फ़ायरवॉल 

4 – (D ) इनमें से कोई नहीं 

5 –  उत्तर-(A) पहचान होती है 

6 –  उत्तर- (C) बिंग 

7 – उत्तर -(C) Vacuum Tube

8 – उत्तर-(B) Windows 

9 – उत्तर (D ) F7

10 –  उत्तर -A) CONTROL PROCESSING UNIT

11 –  उत्तर -(D ) SUM FORMULA

12 – उत्तर-(D ) RECYCLE BIN  में 

13 –  उत्तर-(D ) सभी 

14 –  उत्तर (C) संघणक

15 – उत्तर- (D ) सभी 

Spread the love