नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये है COMPUTER GK-1 के वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। जिनके उत्तर, प्रश्नों के अंत में दिए गए हैं।
COMPUTER GK 1
MS WORD GK QUESTION [HINDI] |
INTERNET GK QUESTION [HINDI] |
www.youtube.com |
1 D.B.M.S का क्या अर्थ है ?
- Double Back Method System
- Data Base Management System
- Data Base Measurement System
- Direct Back Motion System
2 सामान्य सीडी-रोम में कितनी मेमोरी होती है ?
- 620 mb
- 400 mb
- 640 mb
- 700 mb
3 LAN में कौन-सी चीज़ उपयोग में नहीं आती ?
- मॉडेम
- मॉनिटर
- प्रिंटर
- केबल
4. सॉफ्टवेयर उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है ?
- भोपाल
- भुवनेश्वर
- पटना
- बेंगलुरु
5 उस यन्त्र का नाम क्या है ? जो कंप्यूटर के सिग्नल को ऐसे रूप में बदल देता है जो टेलीफोन लाइन से भेजा जा सके ?
- टेलीपोर्ट
- मल्टीप्लेक्सर
- मॉडेम
- कॉन्सेंट्रेटर
6 व्यापारिक उपयोग हेतु कंप्यूटर प्रोग्राम में कौन-सी भाषा का उपयोग होता है ?
- COBOL
- FORTRAN
- BASIC
- DOS
7 कंप्यूटर में जहाँ ऐसेसरीज जुड़ती है उसे कहते हैं
- पोर्ट
- रिंग
- बस
- जिप
8 वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और फोटो एडिटिंग उदाहरण है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
- प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर
9 संचार नेटवर्क/प्रणाली में फ़ायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है।
- अनधिकृत आक्रमण
- डाटा ड्रिवन आक्रमण
- अग्नि आक्रमण
- वायरस आक्रमण
10 सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है ?
- डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
- डायल-अप-सर्विस
- लीज्ड लाइन
- केबल मॉडेम
11 MS WORD के अंदर कौनसे-कौनसे फंक्शन पाये जाते है ?
- FORMAT PAINTER फंक्शन
- CLIP ART फंक्शन
- BOLD फंक्शन
- सभी
12 हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप को सुरक्षित रखता है ?
- WINDOWS DEFENDER
- WINDOWS FIREWALL
- ANTIVIRUS
- सभी
13 इंटरनेट पर इनमें से कौनसा प्लेटफार्म VIDEO अपलोड करना का प्लेटफार्म है ?
- YOUTUB
- दोनों
- इनमें से कोई नहीं ?
14 इनमें से कौनसा कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सॉफ्टवेयर के अंतर्गत आता है ?
- Photoshop
- Corel Draw
- Ms Access
- इनमें से कोई नहीं
15 इनमें से कौनसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है ?
- Bing
- Yahoo
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर –
- (B)Data Base Management System
- (D) 700 mb
- (C)प्रिंटर
- (D)बेंगलुरु
- (C)मॉडेम
- (A)COBOL
- (A)पोर्ट
- (A)एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- (A)अनधिकृत आक्रमण
- (B) डायल-अप-सर्विस
- (D) सभी
- (D) सभी
- (A) YOUTUB
- (C) Ms Access
- (D) इनमें से कोई नहीं
आशा करते है कि COMPUTER GK -1 से सम्बंधित आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की और अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।