Computer में Object किसे कहते है और किन-किन चीजों को Object कहते है?

दोस्तों जब एक नया स्टूडेंट कंप्यूटर सीखता है तो उसे कंप्यूटर के अंदर वर्ड ,  एक्सेल, पॉवरपॉइंट के अंदर Object फंक्शन जरूर मिलता है तो वो समझ नहीं पाता है की कंप्यूटर के अंदर Object किसे कहते है आखिर किस Object को डॉक्यूमेंट पेज पर इन्सर्ट कराने से वर्ड ,  एक्सेल, पॉवरपॉइंट अंदर Object फंक्शन काम करता है तो हम उन नये स्टूडेंट को बता दे Image या Shape को कंप्यूटर लैपटॉप में Object कहा जाता है 

जब कंप्यूटर यूजर अपने कंप्यूटर के कोई भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते है चाहे वो कार्य टाइपिंग का हो चाहे वो कार्य ग्राफ़िक डिजाइनिंग का हो चाहे वो एकाउंटिंग काम हो या फिर पीपीटी बनाते हो तो कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट पर कार्य करते समय कोई Image या Shape को Insert कराते हो तो कंप्यूटर के अंदर उन्हीं को Object कहा जाता है और Object Insert होने के बाद सॉफ्टवेयर के अंदर सभी सभी Object से Related फंक्शन चालू हो जाते है 

यदि आप कंप्यूटर के अंदर डॉक्यूमेंट पर कार्य करते समय Object से रिलेटेड कोई Function उपयोग करना चाहते है तो आपको अपने कंप्यूटर के डॉक्यूमेंट के अंदर कोई Image या Shape को डालना होगा में आपको कुछ फंक्शन बता दू जो Object पर काम करते है कंप्यूटर लैपटॉप के अंदर जैसे – 

  • Select Objects 
  • Selection Pane 
Computer में Object किसे कहते है

“आप तो केवल यह जान लिजिये कि कंप्यूटर के किसी भी Application सॉफ्टवेयर में Image या Shape को ही Object कहा जाता है और Object से रिलेटेड कोई Function इन्हीं पर ही उपयोग होते है “

Spread the love

Leave a Comment