Computer को Hindi में क्या कहते है और किस हिंदी शब्द से ज्यादा पुकारा जाता है?

दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है और आप अभी कंप्यूटर सम्बंधित विषयों का अध्ययन कर रहे है तो आपको Computer सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न पूछा गया होगा या फिर भविष्य में पूछा जा सकता है कि Computer को Hindi में क्या कहते है और किस हिंदी शब्द से ज्यादा पुकारा जाता है?


दोस्तों हमारे बीच कुछ ऐसे-ऐसे सवाल बनकर पैदा हो जाते है जिनका अर्थ हमें नहीं मालूम होता है या फिर आपसे कुछ ऐसे-ऐसे सवाल किये जाते है जिनका आप जबाव नहीं दे पाते है उन्ही सवाल में से एक सवाल है कि Computer को Hindi में क्या कहते है ? तो दोस्तों इसके जवाब के लिए आप जरूर इंटरनेट की तरफ बढ़ते होगें तो आपको इसके जवाब कई तरीके से मिल जाते है लेकिन दोस्तों उसमें आपको पूरी जानकारी नहीं मिलती होगी कि Computer को Hindi में क्या-क्या नाम दिये गये है तो दोस्तों Computer को Hindi में बहुत से नामों से जाना जाता है  जैसे –

COMPUTER संगणक
अभिकलक 
अभिकलित्र 
कंप्यूटर 

तो दोस्तों इस प्रकार से Computer शब्द के कुछ Hindi शब्द है लेकिन बहुत सी कंप्यूटर सम्बंधित किताबों में ‘Computer” को संगणक के नाम से ही जाना जाता है संगणक के नाम के अलावा ‘Computer” को और Hindi शब्दों में भी पुकारा जाता है 

कहने का मतलब यह है जब Computer को Hindi में कहने और बोलने की बात आती है तो Computer के अन्य Hindi शब्दों को छोड़कर केवल कंप्यूटर संगणक शब्द के नाम सी ही जाना जाता है.

दोस्तों आप यदि इंटरनेट पर [Computer को Hindi में क्या कहते है ?] यह शब्द को खोजेगें तो आपको इससे सम्बंधित काफी उत्तर मिल जायेगें लेकिन सभी उत्तर में सबसे पहला और सबसे ज्यादा एक ही नाम आयेगा वो है “संगणक शब्द” Computer के Hindi शब्द बहुत है लेकिन जो सबसे उपयोग किये जाना वाला शब्द है वो शब्द “संगणक शब्द” ही है। 

अगर आप एक विद्यार्थी है तो कंप्यूटर सम्बंधित एग्जाम पेपर में कंप्यूटर के बारे में कुछ प्रश्न पूछने से सम्बंधित शब्दों “संगणक” शब्द  ही सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। 

MS WORD GK QUESTION [HINDI] – MS WORD सामान्य ज्ञान प्रश्न
INTERNET GK QUESTION [HINDI] प्रतियोगिता परीक्षा के लिए
Like Page
Spread the love

Leave a Comment