दोस्तों यदि आप किसी स्कूल में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते है और आपको स्कूल में Exam Papers भी बनाना होता है तो आपको कभी ना कभी कंप्यूटर में UKG के Exam Paper बनाने को कहा गया होगा और आपको कंप्यूटर में UKG के Exam Paper नहीं आता है तो आप ऐसे समय में क्या करे ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक विडियो के माध्यम से Computer में EVS Exam Paper कैसे बनाते है यह सीखाएगें क्योंक दोस्तों इस तरह की जानकारी शब्दों में बताना संभव नहीं है यदि आपको कंप्यूटर में Ms word सॉफ्टवेयर पर EVS Exam Paper बनाना नहीं आता है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है आप केवल इस विडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे हमने इस विडियो में EVS Exam Paper को Step By Step सीखाया आप भी इस विडियो के माध्यम से Computer में EVS Exam Paper आसानी से बना सकते हो।
विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे
आशा करते है आप इसविडियो के माध्यम से Computer में EVS Exam Paper कैसे बनाते है यह सीख गये होगें और यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
MS word क्या है MS word कैसे सीखे और इसके सीखने के फायदे क्या-क्या है ? |
Ms Excel क्या है और Ms Excel कैसे सीख सकते है और इसके Formulas |
Mobile का Serial Number कैसे देखे ? |
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।