दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है और आप अभी कंप्यूटर सम्बंधित विषयों का अध्ययन कर रहे है तो आपको Computer सम्बंधित एग्जाम पेपर में एक प्रश्न पूछा गया होगा या फिर भविष्य में पूछा जा सकता है कि Computer को Hindi में क्या कहते है ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि Computer को हिंदी में क्या कहते है तो आज हम केवल आपको Computer को Hindi में क्या कहते है ?
MS WORD GK QUESTION [HINDI] – MS WORD सामान्य ज्ञान प्रश्न |
INTERNET GK QUESTION [HINDI] प्रतियोगिता परीक्षा के लिए |
Like Page |
दोस्तों हमारे बीच कुछ ऐसे-ऐसे सवाल बनकर पैदा हो जाते है जिनका अर्थ हमें नहीं मालूम होता है या फिर आपसे कुछ ऐसे-ऐसे सवाल किये जाते है जिनका आप जबाव नहीं दे पाते है उन्ही सवाल में से एक सवाल है कि [Computer को Hindi में क्या कहते है ?] तो दोस्तों इसके जवाब के लिए आप जरूर इंटरनेट की तरफ बढ़ते होगें तो आपको इसके जवाब कई तरीके से मिल जाते है लेकिन दोस्तों उसमें आपको पूरी जानकारी नहीं मिलती होगी कि Computer को Hindi में क्या-क्या नाम दिये गये है तो दोस्तों Computer को Hindi में बहुत से नामों से जाना जाता है जैसे –
COMPUTER | संगणक |
अभिकलक | |
अभिकलित्र | |
कंप्यूटर | |
तो दोस्तों इस प्रकार से Computer शब्द के कुछ Hindi शब्द है लेकिन बहुत सी कंप्यूटर सम्बंधित किताबों में ‘Computer” को संगणक के नाम से ही जाना जाता है संगणक के नाम के अलावा ‘Computer” को और Hindi शब्दों में भी पुकारा जाता है
“दोस्तों कहने के मतलब है जब Computer को Hindi में कहने के बात आती है तो Computer के अन्य Hindi शब्दों को छोड़कर केवल संगणक शब्द के नाम सी ही जाना जाता है.
दोस्तों आप यदि इंटरनेट पर [Computer को Hindi में क्या कहते है ?] यह शब्द को खोजेगें तो आपको इससे सम्बंधित काफी उत्तर मिल जायेगें लेकिन सभी उत्तर में सबसे पहला और सबसे ज्यादा एक ही नाम आयेगा वो है “संगणक शब्द” दोस्तों Computer के Hindi शब्द बहुत है लेकिन जो सबसे उपयोग किये जाना वाला शब्द है वो शब्द “संगणक शब्द” ही है।
आशा करते है कि Computer को Hindi में क्या कहते है और इससे सम्बंधित जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।