Contents
Compress Pdf File कैसे करे क्या है तरीका कौनसा फंक्शन फीचर उपयोग करे Compress Pdf File करने के लिए वो भी फ्री में और क्यों करे?
यदि आप एक कंप्यूटर यूजर है तो आपके सामने कभी ना कभी बड़ी PDF FILE के साइज को लेकर समस्या जरूर आई होगी कभी ऐसा भी समय आया होगा जब आपको PDF FILE Mail करना होगी लेकिन Pdf File का Size ज्यादा MB होने की वजह से आप उस Pdf File को Mail नहीं कर पा रहे है तो इस समस्या का समाधान क्या है और कैसे इस समस्या को हम दूर कर सकते है.
सबसे पहले बात करते है की क्यों हमें Compress Pdf File करना चाहिए?
जब हम किसी भी डाटा की Pdf File बनाते है और उस Pdf File को किसी को Mail करना चाहते है लेकिन Pdf File का Size बड़ा होने के कारण हम उसे Mail नहीं कर पाते तो ऐसी स्थति में हम क्या करे क्योंकि Mail में हमें 25 या 30 MB Size तक की File Mail करने की अनुमति होती है लेकिन इसे ज्यादा की MB की PDF File आ जाये तो इस वजह से हम पीडीऍफ़ फाइल के साइज काम करने के लिए PDF File Compress करते है
जिससे हम उस Pdf File को आसानी से किसी भी व्यक्ति को Mail कर सकते है यदि आपकी Pdf File का Size छोटा होता है तो उसे सेंड करने और उस फाइल को डाउनलोड करने में काफी आसानी होती है हम जीमेल पर ज्यादा साइज की फाइल को मेल करने की अनुमति नहीं होती है अगर आपको जीमेल पर ज्यादा साइज की फाइल मेल करनी है तो आपको गूगल ड्राइव पर फाइल अपलोड करके उस फाइल का लिंक बनाकर मेल करना होगा तभी हम इस समस्या को दूर कर सकते है।
अब बात करते है कि कंप्यूटर या लैपटॉप में Compress Pdf File कैसे किया जाता है?
स्टेप – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में इंटरनेट ओपन करे और गूगल में टाइप करे एक वेबसाइट का नाम वेबसाइट का नाम है www.ilovepdf.com और www.ilovepdf.com वेबसाइट को ओपन करे।
स्टेप – www.ilovepdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने काफी टूल आ जायेगें पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित जैसे पीडीऍफ़ को कैसे कन्वर्ट करे पीडीऍफ़ फाइल को कैसे एडिट करे इन्हीं टूल्स में से आपको Compress PDF टूल मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Compress PDF टूल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का एक ब्लेंक बॉक्स आएगा आप उस पर क्लिक करके अपनी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे जिस पीडीऍफ़ फाइल का साइज आपको कम करना है.
स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद अब आपको राइट साइड में नीचे की और रेड कलर में Compress PDF बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल Successfully Compress होने के बाद आटोमेटिक Download Button आ जायेगा फाइल अपलोड करने का आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे और उसका साइज चेक करे आपको उस पीडीऍफ़ फाइल का साइज कम हुये मिलेगा पीडीऍफ़ फाइल का।
तो इस तरीके से हम Compress Pdf File करते है फ्री में ilovepdf.com वेबसाइट के द्वारा।
Compress Pdf File कैसे करे क्या है तरीका इसका हमने एक पूरा वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर पीडीऍफ़ फाइल Compress से सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है और आसानी से अपनी पीडीऍफ़ फाइल को Compress करना सिख सकते है वीडियो की हेल्प से.
Compress Pdf File मोबाइल में कैसे करते है क्या है तरीका यह हम आपको शब्दों नहीं बता सकते है इसके लिए हमने एक कम्पलीट वीडियो टुटोरिअल बना दिया है अगर आपको मोबाइल फ़ोन में Compress Pdf File करनी है तो आपको नीचे दिए वीडियो को हेल्प लेनी होगी इस वीडियो में हमने आसान भाषा में हर एक स्टेप से पीडीऍफ़ फाइल के साइज को कम करना बताया है इसलिए नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।