You are currently viewing 8+Common Post Indexing Issue Error In Google Search Engine [HIndi]

8+Common Post Indexing Issue Error In Google Search Engine [HIndi]

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:5 mins read
  • Post author:
  • Post published:May 27, 2023

क्या आपको पता है 8+Common Post Indexing Issue Error के बारे में क्या आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं हो रही है आप काफी मेहनत करते है पोस्ट में फिर भी पोस्ट गूगल में नहीं दिखाई देती है तो आइये जानते है इसके बारे में आखिर क्या-क्या वजह Post Indexing ना होने की?

Not Submit Post In Google Search Console

अगर आपकी पोस्ट गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं है तो आपकी पोस्ट इंडेक्स नहीं क्योंकि गूगल उसी पोस्ट को अपने सर्च इंजन में इंडेक्स करता है जो पोस्ट गूगल सर्च कंसोल अकाउंट में सबमिट हो अगर आपकी पोस्ट इंडेक्स अभी तक नहीं हुई है तो आप तुरंत पोस्ट को अपने गूगल सर्च कंसोल अकाउंट में सबमिट करे नहीं तो आपकी साइट पर Common Post Indexing Issue Error चलता रहेगा।

Missing Sitemap

अगर आपकी साइट Sitemap गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं है आपकी साइट के Sitemap Missing है तो आपकी पोस्ट इंडेक्स नहीं होगी और Common Post Indexing Issue Error चलता रहेगा क्योंकि गूगल उसी पोस्ट को इंडेक्स करता है जिसके Sitemap गूगल सर्च कंसोल अकाउंट में सबमिट हो Sitemap एक साइट की फाइल होती है जिसके अंदर साइट का कंटेंट होता है जैसे टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, फाइल्स इन सभी चीजों को Sitemap के रूप में सबमिट करते है जिससे गूगल को पता चल सके आखिर साइट में क्या-क्या कंटेंट है क्या हमें इस पोस्ट को इंडेक्स करना है या नहीं।

Site Update

अगर आपकी साइट अपडेट नहीं है आप अपनी साइट में रोज कंटेंट नहीं लिखते है तो आपकी पोस्ट तुरंत इंडेक्स नहीं होगी पोस्ट इंडेक्स में काफी टाइम लग सकता है गूगल उसी पोस्ट को जल्दी से जल्दी इंडेक्स करता है जो साइट रोज अपडेट होती है जिस पर रोज कंटेंट अपलोड एंड पब्लिश होता है.

Duplicate Content

अगर आपकी साइट पर डुप्लीकेट कंटेंट है आप अपनी साइट पर किसी अन्य साइट से डाटा कॉपी पेस्ट कर रहे है अपने साइट पर तो इस वजह से आपकी पोस्ट गूगल में इंडेक्स नहीं होगी क्योंकि गूगल कभी भी डुप्लीकेट कंटेंट को इंडेक्स नहीं करता है गूगल इस चीज को स्पैम मानता है अगर आप साइट पर स्पैम करते है तो आपकी साइट की और भी पोस्ट पर इसका इफ़ेक्ट पड़ सकता है आगे भी आपकी पोस्ट इंडेक्स नहीं हो सकती है क्योंकि आप अपनी साइट पर स्पैम कर रहे हो.

Disable Crawler/Botest

अगर आपने अपनी साइट के अंदर ऐसे फंक्शन या प्लगइन इनस्टॉल किये है एक्टिवेट किये है जिसकी वजह से आपकी साइट पर Crawler/Botest Disable हो गए है तो इस वजह से भी आपकी पोस्ट इंडेक्स नहीं होगी अगर ऐसा है तो आपकी साइट पर कोई भी कंटेंट इंडेक्स नहीं होगा किसी भी इंटरनेट सर्च इंजन में उदहारण के रूप में आप वर्डप्रेस के अंदर Search engine visibility फंक्शन समझ सकते है जो साइट को इंडेक्स होने से रोकता है.

GSC Manual Action

अगर आपकी साइट पर Manual Action आ गया है तो इस कारण भी आपकी पोस्ट इंडेक्स नहीं होगी यह Manual Action गूगल के द्वारा उन साइट पर लिया जाता है जो साइट पर स्पैम करती है गूगल की नियम-पॉलिसी को फॉलो नहीं करती है उनकी हर नियम पॉलिसी का उल्लघन करती है

साइट के विजिटर को धोखा देती है गलत कंटेंट साइट में पब्लिश होता है तो इस वजह से गूगल Manual Action लेता है साइट पर Manual Action Temporary हो सकता है या Permanent हो सकता है.

Site Load Time

अगर आपकी साइट पर लोड टाइम काफी ज्यादा है साइट बहुत टाइम बाद विजिटर के सामने खुल रही है विजिटर को काफी इंतजार करना पड़ रहा है साइट ओपन होने के लिए तो इस वजह से भी पोस्ट इंडेक्स नहीं होती गूगल के अंदर गूगल का कहना होता है की हम अपने यूजर के लिए परफेक्ट से परफेक्ट साइट लाना चाहते है जिस साइट की स्पीड एक दम फ़ास्ट हो, Good Quality का कंटेंट हो, साइट में किसी भी तरह का स्पैम ना हो।

User Friendly Site

अगर साइट यूजर फ्रेंडली नहीं है साइट का लेआउट ठीक नहीं है साइट के कंटेंट हाईड हो रहा है विजिटर के लिए साइट का कंटेंट बहुत छोटा दिख रहा है मोबाइल या अन्य डिवाइस पर तो इस वजह से भी साइट की पोस्ट इंडेक्स नहीं होती है गूगल ऐसी पोस्ट को इंडेक्स नहीं करता है जिस पोस्ट का लेआउट यूजर फ्रेंडली नहीं होता है.

SEO Mistake/Error

अगर आपने अपनी साइट के पोस्ट में SEO की कुछ मिस्टेक कर दी पोस्ट के अंदर मेटा टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन नहीं डाले है भूल गए है पोस्ट के टाइटल और डिस्क्रिप्शन फंक्शन खाली रह गए है तो इस वजह से भी पोस्ट इंडेक्स नहीं हो सकती है

क्योंकि गूगल को कैसे पता चलेगा की पोस्ट किस बारे में है क्योंकि गूगल टाइटल और डिस्क्रिप्शन के आधार पर भी अपने यूजर को गूगल सर्च इंजन में रिजल्ट देता है अगर साइट पर मेटा टाइटल और मेटा डिस्क्रिप्शन नहीं होगा तो गूगल पोस्ट इंडेक्स कैसे करेगा।

8+Common Post Indexing Issue Error In Google Search Engine से सम्बंधित एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है अगर आपको 8+Common Post Indexing Issue Error के बारे में ठीक से समझ नहीं आये तो आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply