You are currently viewing CLIP ART KYA HAI COMPUTER ME CLIP ART KAISE USE KARE ?

CLIP ART KYA HAI COMPUTER ME CLIP ART KAISE USE KARE ?

जब आप MS WORD के अंदर कोई डॉक्यूमेंट बनाते हो तो आपको डॉक्यूमेंट बनाते समय डॉक्यूमेंट में कुछ इमेज की जरुरत होती है जिसे आप अपने डॉक्यूमेंट में डाल सके तो बस डॉक्यूमेंट में जब इमेज को उपयोग करना हो तो हम CLIP ART स्टोरेज से अपने डॉक्यूमेंट पेज में इमेज ADD कर सकते है

MS WORD के अंदर आपको इस फंक्शन में काफी इमेज स्टोर होती है जो बिल्कुल फ्री होती है जिसे आप अपने COMMERCIALLY यूज़ में कर सकते है इसके अंदर आपको इमेज की केटेगरी के आधार पर इमेज स्टोरेज मिल जायेगी आप किसी भी केटेगरी पर क्लिक करके उस कटेगोरी से सम्बंधित अपने डॉक्यूमेंट पेज में इमेज इन्सर्ट करा सकते है और साथ ही साथ आप इस फंक्शन के माध्यम से आप ऑडियो और वीडियो की क्लिप में इन्सर्ट करा सकते है ?

CLIP ART KYA HAI आप समझ गये होगें अब बात करते है की हम MS WORD के अंदर आपको इस फंक्शन उपयोग कैसे करें?

MS WORD के अंदर CLIP ART FUNCTION का उपयोग करने के लिए इन STEP का यूज़ करे ?

STEP 1 –  सबसे पहले आप अपने MS WORD के अंदर अपने डॉक्यूमेंट फाइल को खोले।

STEP 2 – फिर आप अपने माउस का कर्सर वहाँ ले जाये जहाँ आपको CLIP ART को इन्सर्ट कराना है।

STEP 3 – कर्सर ले जाने के बाद आप फिर WORD के INSERT मेनूबार में जाये वहाँ आपको CLIP ART FUNCTION मिल जायेगा उस पर क्लिक करे।

STEP 4 – CLIP ART FUNCTION पर क्लिक करने के बाद आपको साइड बार में CLIP ART के और भी फंक्शन खुल जायेगें जिसमें आपको – एक सर्च बार फंक्शन दिखाई देगा और दूसरा केटेगरी का.

आप सर्च बार फंक्शन से उस CLIP या इमेज को खोज सकते है जिसे आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में लगाना चाहते हो

और वहीं केटेगरी फंक्शन से आप CLIP या इमेज की केटेगरी सेलेटक्ट करके उस केटेगरी से सम्बंधित CLIP या इमेज की लिस्ट निकाल सकते है।

MS WORD में CLIP ART KYA HAI और इसका उपयोग कब और कैसे किया जाता है अब भी समझ नहीं आया तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने CLIP ART से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके CLIP ART से सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है और सीख सकते है। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has 2 Comments

  1. Pramod ahirwar

    Hedar kya hai ese incert karne ki prikirya hai

  2. Pramod ahirwar

    Select statement ko samjhaie

Leave a Reply