Contents
कंप्यूटर में Clear Formatting क्या है यह जानने से पहले हमें कंप्यूटर की Formatting के बारे में जानना होगा क्योंकि Clear Formatting फंक्शन तभी काम करेगा जब हम अपने कंप्यूटर के अंदर बनाये जा रहे डॉक्यूमेंट पर कोई Formatting करते है जब हम कंप्यूटर के अंदर कोई डॉक्यूमेंट तैयार करते है तो उस डॉक्यूमेंट में हम केवल दो प्रकार की Formatting कर सकते है –
पहली “Text Formatting ” दूसरी “Page Formatting”.
Text Formatting और Page Formatting को जानने के लिए इन नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें-
अब बात करते है Clear Formatting के बारे में
कंप्यूटर के अंदर Clear Formatting का काम कंप्यूटर में बनाये गये डॉक्यूमेंट में किसी भी Formatting को डिलीट करना होता है यदि आप कंप्यूटर के अंदर डॉक्यूमेंट पेज में Text Formatting या Page Formatting करते हो तो आप उस Formatting को Clear Formatting के माध्यम से हटा सकते हो और अपने डॉक्यूमेंट पेज को नॉर्मल कर सकते हो।
कंप्यूटर के अंदर यह Function केवल Text Editor सॉफ्टवेयर में ही पाया जाता है जैसे – Ms. Word , Powerpoint, Ms Excel और यह फंक्शन केवल डॉक्यूमेंट पेज पर ही काम करता है यह फंक्शन कंप्यूटर कोई फंक्शन नहीं है
Clear Formatting फंक्शन का Use कैसे किया जाता है?
हम आपको Clear Formatting फंक्शन का Use Ms. Word के माध्यम से बताने जा रहे है –
Clear Formatting फंक्शन का Use करने के लिए इन Step का Use करे
Step 1– सबसे पहले आप Ms. Word में कोई डॉक्यूमेंट ओपन किजिये जिसमें किसी भी प्रकार की Formatting का Use किया गया हो.
Step 2 -फिर आप डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी Formatting को सेलेक्ट किजिये।
Step 3 – Formatting सेलेक्ट करने के बाद आप Ms. Word के Home Menubar में जाये जहां आपको Clear Formatting फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
Step 4 – Clear Formatting फंक्शन पर क्लिक करने के बाद डॉक्यूमेंट पेज में Formatting डिलीट हो जायेगी डिलीट हो जायेगी।
ध्यान दें- Clear Formatting फंक्शन आपको हर Text Editor सॉफ्टवेयर में मिलता है इसलिए आप इस फंक्शन की जानकारी रखे.
sir ji clear formatting par click karte hi wh formatting clear nahi hoti but wo sara matter hindi me bdal jata h
please reply sir ji kya karoo m please reply do sir ji