दोस्तों आप Internet का उपयोग तो करते ही होगें तो आपने कभी – भी इंटरनेट पर CHROME, MOZILLA BROWSER EXTENSIONS का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी – भी इंटरनेट पर CHROME, MOZILLA BROWSER EXTENSION के बारे में जानने की कोशिश की है
कि CHROME l MOZILLA BROWSER EXTENSION KYA HAI और इंटरनेट पर EXTENSION का क्या काम है क्या हम अपने CHROME, MOZILA BROWSER में EXTENSION लगा सकते है यदि यदि लगाते है तो हमें इन EXTENSION से क्या – क्या फायदे हो सकते है ?
इंटरनेट पर EXTENSION CHROME BROWSER और MOZILLA BROWSER के छोटे – छोटे सॉफ्टवेयर होते है जो CHROME BROWSER या MOZILLA BROWSER को और भी एडवांस लेवल का बनाते है जब हमे अपने इंटरनेट के CHROME BROWSER या MOZILLA BROWSER में कुछ एडवांस फंक्शन की जरुरत होती है तब हम अपने CHROME BROWSER और MOZILLA BROWSER के अंदर इन EXTENSION को जोड़ते है जिससे हम अपने इंटरनेट BROWSER में उस फंक्शन का यूज़ कर लेते है ,
दोस्तों आपको इंटरनेट पर CHROME BROWSER और MOZILLA BROWSER के बहुत से प्रकार के EXTENSION मिल जायेगें चाहे आपको टेक्स्ट एडटिंग से सम्बंधित EXTENSTION चाहिये हो या फिर अन्य चीज से सम्बंधित आपको इंटरनेट पर हर प्रकार के BROWSER EXTENSTION मिल जायेगें।
CHROME BROWSER और MOZILLA BROWSER के EXTENSION से सम्बंधित बेसिक जानकारी आपको समझ आ चुकी होगी अब बात करते है कि हमें अपने INTERNET BROWSER के लिए EXTENSION कहाँ मिलेगें-
INTERNET BROWSER के EXTENSION को खोजने (SEARCH ) करने के लिए इन STEP को FOLLOW करें ?
STEP 1 – सबसे पहले आप अपने किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करें और Google के HOME पेज पर आये।
STEP 2 – Google के HOME पेज पर आने के बाद आपको HOME पेज के ऊपर पर तीन लाइन या तीन डॉट्स दिखेगें आप उन तीन लाइन या डॉट्स क्लीक करे.
STEP 3 – आप तीन लाइन या तीन डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके इंटरनेट BROWSER से सम्बंधित सेटिंग खुल जायेगी आपको इस सेटिंग के अंदर “MORE TOOLS FUNCTION” दिखाई देगा आप अपने माउस का पॉइंटर इस “MORE TOOLS FUNCTION” ले जायें।
STEP 4 – आप अपने MOUSE का पॉइंटर जैसे ही “MORE TOOLS FUNCTION” फंक्शन पर ले जाते है तो आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी आपको उस लिस्ट के अंदर “EXTENSTION” फंक्शन पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने वो EXTENSIONS दिखाई देगें जो आपके इंटरनेट ब्राउज़र में अभी फ़िलहाल जुड़े हुये है।
STEP 5 – आपके सामने आपके इंटरनेट BROWSER के EXTENSTION खुलने के बाद यदि आपको और EXTENSTION अपने इंटरनेट BROWSER के लिए चाहिये तो आपको लेफ्ट साइड की और तीन लीन दिख रही होगी आप उस पर क्लिक करे.
STEP 6 – आप जैसे ही तीन लाइन पर क्लिक करते हो तो वहीँ आपके सामने कुछ फंक्शन खुलकर आयेगें आपको उन्हीं फंक्शन में “OPEN CHROME WEB STORE FUNCTION” दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।
STEP 7 – आप अपने माउस से जैसे ही “OPEN CHROME WEB STORE FUNCTION” क्लिक करोगे तो आपके सामने आपके इंटरनेट ब्राउज़र के EXTENSIONS की पूरी स्टॉरेज खुल जायेगी आप यहां से अपने इंटरनेट ब्राउज़र के लिए किसी भी प्रकार का EXTENSTION ले सकते है और अपने इंटरनेट BROWSER में जोड़कर BROWSER को और भी एडवांस लेवल का बना सकते है ,
आपको इसके अंदर अपने BROWSER के लिए हर प्रकार का EXTENSTION मिल जायेगा और साथ ही साथ आपको इसके अंदर एक “SEARCH BAR ” फंक्शन भी मिलेगा जहाँ आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र के EXTENSION “SEARCH BAR ” में SEARCH कर सकते है.
STEP 8 – जब आपको SEARCH BAR ” में आपके जरुरत अनुसार EXTENSION मिल जाये तो आप फिर उस EXTENSION पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपको इसके अंदर (ADD TO CHROME या ADD MOZILLA ) फंक्शन दिखाई देगा आप उस फंक्शन पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपके इंटरनेट BROWSER में EXTENSTION जुड़ जायेगा जो आपके इंटरनेट BROWSER के ऊपर साइड को ओर दिखाई देगा।
ध्यान दें – INTERNET BROWSER से EXTENSTION डिलीट करने की प्रक्रिया भी हमने इस वीडियो बता दिया है तो आप इस वीडियो को लास्ट तक जरूर देखे।
कुछ पॉपुलर EXTENSTION की LIST –
- Checker Plus for Gmail™
- Google Hangouts
- Office Online
- Emoji Keyboard by EmojiOne™
- Click&Clean
- Kami Extension – PDF and Document Annotation
- Grammarly for Chrome
- Related Content by Zemanta
- Save to Google Drive
- Google Similar Pages
BROWSER EXTENSTION के फायदे क्या – क्या है ?
- EXTENSTION की सहायता से आप अपने इंटरनेट BROWSER में और भी FEATURE जोड़ सकते है।
- EXTENSTION की वजह से हमारा इंटरनेट BROWSER काफी एडवांस लेवल का बन जाता है.
- EXTENSTION की वजह से हमारा इंटरनेट एक USERFRIENDLY बन जाता है.
- EXTENSTION की वजह से हम इंटरनेट पर किसी भी प्रोग्राम या वेबसाइट का EXTENSTION अपने इंटरनेट BROWSER में जोड़कर अपने काम को और भी तेजी से कर सकते है.