Channel Watch Time कम क्यों हो रहा है हमारे यूट्यूब चैनल का?

कुछ नये यूट्यूब क्रिएटर का Channel Watch Time कम कम हो रहा है उनको समझ नहीं आ रहा है की आखिर ऐसी कौनसी वजह है जिसके कारण हमारे यूट्यूब Channel Watch Time कम होता है तो आप भी यूट्यूब क्रिएटर हो और आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो आइये जानते है इसके बारे में?

वीडियो डिलीट करने से

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से किसी वीडियो को डिलीट कर देते है किसी कारण से तो उस वीडियो का जुड़ा हुआ Watch Time डिलीट हो जाता है जब आप अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट करेगें तो एक दम से यूट्यूब चैनल का Watch Time कम नहीं होता है कुछ समय बाद आपका Watch Time अपडेट हो जायेगा फिर आपको दिखने लगेगा आपके चैनल में Watch Time कम हुआ।

वीडियो एड्स की वजह से

कुछ समय पहले यूट्यूब अनोउंसमेंट किया था की अब उन यूट्यूब चैनल के वीडियो पर भी एड्स चलेगें जो अभी तक मोनेटाइज नहीं हुए है बस इसका पैसा यूट्यूब क्रिएटर को नहीं मिलेगा जब तक वो चार हजार घंटे Watch Time और एक हजार सब्सक्राइबर्स पुरे नहीं कर ले तो जब आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होता है तब भी आपके यूट्यूब चैनल की वीडियो पर एड्स चलते है तो यूट्यूब कभी-कभी उस एड्स का भी Watch Time काउंट कर लेता है और वो आपके Watch Time सेटिंग में जोड़ देता है लेकिन कुछ समय बाद यूट्यूब की तरफ से वीडियो पर एड्स चलने का Watch Time निकाल लेता है और इस वजह से आपके चैनल का Watch Time कम हो जाता है.

शार्ट वीडियो की वजह से

शार्ट वीडियो का Watch Time लॉन्ग वीडियो में नहीं जोड़ा जाता है अगर आपके शॉर्ट्स वीडियो पर ज्यादा व्यूज आ रहे लॉन्ग वीडियो की तुलना है और गलती से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का Watch Time आपके लॉन्ग वीडियो Watch Time में जोड़ देता है और बाद में उस Watch Time को हटा लेता है तो क्रिएटर को लगता है की मेरे चैनल का Watch Time कम हो रहा है.

कम समय की वीडियो बनाना

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर 2 मिनट या 3 मिनट की वीडियो बना रहे है तो आपके चैनल को Watch Time बहुत कम मिलेगा आपको ऐसा लगेगा की मेरे चैनल पर Watch Time बिल्कुल भी नहीं बढ़ रहा है इसके लिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर 10 से लेकर 15 मिनट तक की वीडियो अपलोड करे.

वीडियो की Quality ख़राब होना

अगर आप अपने चैनल पर बेकार Quality की वीडियो अपलोड कर रहे है लोग आपके वीडियो को पसंद नहीं कर रहे है तो आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आयेगें अगर वीडियो पर व्यूज नहीं आयेगें तो आपके चैनल को Watch Time कैसे मिलेगा।

चैनल रिलेटेड सब्सक्राइबर नहीं होना

अगर आपके चैनल पर ऐसे सब्सक्राइबर नहीं है जो आपके चैनल से रिलेटेड नहीं है जैसे की आपका चैनल टेक से रिलेटेड है और आपके चैनल पर फनी वीडियो से रिलेटेड सब्सक्राइबर है तो आपके वीडियो को ज्यादा लोग नहीं देखेगें अगर कोई क्लिक भी करता है तो वो तुरंत वीडियो को बंद कर देगा और इस वजह से आपके वीडियो Watch Time नहीं मिलेगा।

तो इन कारणों की वजह से आपके YouTube Channel Watch Time कम होता है अगर इन चीजों को ध्यान में रखा जाये तो आपके Channel Watch Time ठीक-ठाक रहेगा और दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहेगा।

Spread the love

3 thoughts on “Channel Watch Time कम क्यों हो रहा है हमारे यूट्यूब चैनल का?”

  1. Online Learning in Maryland, make education accessible.
    Find the best online schools in Maryland, compare programs.
    Training opportunities in Maryland, accessible to everyone.
    Recommendations for choosing an online school in Maryland, for a comfortable learning process.
    Review of popular online schools in Maryland, with reviews and ratings.
    Advantages and disadvantages of Online Schools in Maryland, what is important to consider.
    Guide to online education in Maryland, for students.
    How do I compare online schools in Maryland?, analyze and choose.
    Advantages of Online Education in Maryland, find out all the advantages.
    Online schools in Maryland: experience and reviews, what parents say.
    A selection of the best courses in Maryland’s online schools, for advanced training.
    Student experience in Maryland’s online schools, what you need to know.
    Tuition rates for Online schools in Maryland, to avoid surprises.
    Online School Programs in Maryland, for different age groups.
    Current trends in online schools in Maryland, stay up-to-date.
    Best practices for online Learners in Maryland, tips from experts.
    What hinders successful learning in Maryland’s online schools?, what you need to know.
    Maryland Online Schools: The Complete Guide, for everyone interested.
    What’s in store for online education in Maryland?, what new features will appear.
    Comparison of Traditional and Online schools in Maryland, for achieving your goals.
    Online Schools in Maryland [url=nehools-mary.com]nehools-mary.com[/url] .

    Reply

Leave a Comment