दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट हो और आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर विषय की भी पढ़ाई कर रहे हो तो आपने कंप्यूटर डाटा स्टोरेज यूनिट में Byte का नाम तो सुना होगा तो आपने कभी Byte के बारे में जानना चाहा कि Byte क्या है।
दोस्तों जिस तरह कंप्यूटर डाटा स्टोरेज यूनिट Bit और Nibble होती है ठीक उसी प्रकार Byte भी कंप्यूटर डाटा स्टोरेज यूनिट है.
दोस्तों कंप्यूटर डाटा स्टोरेज यूनिट में Bit और Nibble डाटा स्टोरेज से Byte बड़ी डाटा स्टोरेज यूनिट है तो वहीं KB (Kilo Byte) MB (Mega Byte) डाटा स्टोरेज यूनिट से छोटी डाटा स्टोरेज यूनिट है.
दोस्तों Byte डाटा स्टोरेज यूनिट 8 Bit से मिलकर बनता है जब 8 Bit होगी तो उसे 1 Byte कहा जाता है.