फाइनली दो साल के बाद Black Widow फिल्म अमेरिका के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है यह फिल्म अमेरिका में सिनेमाघरों के साथ -साथ Disney OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ की गई है लेकिन भारत में इस फिल्म को अभी सिनेमाघरों में नहीं देखा जा सकता क्योंकि Covid -19 की वजह भारत देश के सभी सिनेमाघर पूरी तरह से बंद है लेकिन इस फिल्म का को Disney OTT प्लेटफॉर्म देखा जा सकता है लेकिन उसके लिए यूजर को VPN को कनेक्ट करना होगा मोबाइल या लैपटॉप में VPN को कनेक्ट करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से App और Browser Extension मौजूद है जिनका उपयोग आप फ्री में कर सकते है
यह फिल्म अमेरिका Disney OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई है जिसे देखने के Disney OTT प्लेटफार्म एक Subscription लेना होगा बताया गया है यह फिल्म कुछ समय बाद भारत के Disney OTT प्लेटफार्म भी रिलीज़ हो जाएगी जिसकी तारीख अभी तय नहीं है
Black Widow फिल्म का इंतजार अमेरिका के फेन्स को नहीं यह फिल्म को इंडिया के लोगों ने भी काफी पसंद किया है यह फिल्म काफी दिनों से चर्चा में थी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में स्कारलेट जोहानसन है इस फिल्म में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है इस वजह से इस फिल्म को काफी लोग पसंद किया गया है
फ़िलहाल यह फिल्म भारत के ना तो सिनमाघरों में देखने को मिलेगी और ना ही भारत के Disney + Hotstar OTT प्लेटफॉर्म पर मिलेगी यह फिल्म को भारत में देखने के लिए इस फिल्म के फैंस को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
अगर भारत में Covid -19 महामारी कम होती है और सरकार नई Guidelines में सिनमाघरों को खोलने की अनुमति देती है तो यह फिल्म को भारत के सिनमाघरों में भी रिलीज़ की जा सकती है और आप इस फिल्म का आनंद भारत के थिएटर में ले सकते है।