Black Hat Seo क्या है Black Hat Seo के फायदे और नुकसान क्या है ?

बहुत से ब्लॉगर अपने पोस्ट या ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक करना चाहता है जिसके लिए वो गूगल की सभी अल्गोरिथम / कानून को नहीं देखते और अपने पोस्ट या ब्लॉग में कुछ ऐसी तकनीक का उपयोग करते है जिससे उनकी पोस्ट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर रैंक हो जाती है तो आप समझ ही गये होगें की हम किस की बात कर रहे है अगर नहीं तो में आपको बताता हूँ हम किस की बात कर रहे है हम आज SEO (Search Engine Optimization ) के अंतर्गत Black Hat Seo के बारे में बात कर रहे है 

SEO के अंदर Black Hat Seo क्या है इसकी तकनीक क्या है कैसे Black Hat Seo किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को प्रभावित कर सकती है क्या है Black Hat Seo के फायदे और क्या है Black Hat Seo नुकसान ?

वेबसाइट ब्लॉग का SEO गूगल के नियम के उल्लंगन करके किया जाता है उसे वेबसाइट ब्लॉग का एक Black Hat Seo कहा जाता है Black Hat Seo कोई भी व्यक्ति गूगल की किसी भी अल्गोरिथम को नहीं मानता है और वेबसाइट ब्लॉग को स्पैम करके गूगल के पहले पेज पर रेंक करा देता है लेकिन  वेबसाइट ब्लॉग को इस तरह रैंक करा देने से वेबसाइट ब्लॉग ज्यादा दिनों तक रैंक नहीं करता है और गूगल की पकड़ में आ जाता है जिससे गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग को बन कर देता है। 

Black Hat Seo तकनीक –

  • Link Spam
  • Keyword Stuffing
  • Hidden link
  • Hidden Text
  • Duplicate Content
  • Clocking
  • Do-follow Backline No Follow Backline Ratio Not Set
  • More than 100 links in post
  • Wrong Content
  • Wrong Directory Submission
  • Purchase Backline

ध्यान दें -ऊपर दी गया सभी Black Hat Seo तकनीक के बारे में हम एक – एक करके आगे जानेगें।

आपके लिए हमारे सुझाव

आप एक अच्छे और प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हो और अपने ब्लॉग को लम्बे समय तक चलाना चाहते हो तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को गूगल के पहले पेज में लाने के लिए कभी भी Black Hat Seo तकनीक का उपयोग ना करें यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग लिए  Black Hat Seo तकनीक का उपयोग कर रहे है तो आप गूगल के सभी अल्गोरिथम / कानून को तोड़ रहे है और यदि ऐसा करने पर गूगल ने आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को एक बार ब्लैकलिस्ट में डाल दिया तो आप समझे तो अब आपकी वेबसाइट कभी-भी गूगल पर रैंक नहीं होगी और इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का कंटेंट लोगों तक नहीं पहुंचेगा जिससे वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी पूरी तरह से समाप्त हो जायेगी,

           आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग White Hat Seo ही करें White Hat Seo करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के पहले पेज में रैंक होने के लिये ज्यादा समय तो लगेगा लेकिन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का सम्बन्ध गूगल से अच्छा रहेगा क्योंकि वेबसाइट या ब्लॉग का White Hat Seo करने से आप गूगल के अल्गोरिथम / कानून का पालन कर रहे है यदि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का गूगल से व्यवहार अच्छा बन गया और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग गूगल की नजर में आ गया तो आप समझो की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर एक क्वालिटी को प्रदर्शित करेगा।

Black Hat Seo के  फायदे क्या-क्या होते है ?

यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को जल्दी से जल्दी गूगल पर रैंक कराना चा रहे हो तो आप Black Hat Seo कर सकते हो।

यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को ज्यादा समय तक नहीं चलाना चाहते है तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Black Hat Seo कर सकते हो.

यदि आप किसी जानकारी या कंपनी का प्रोमशन फ्री में जल्दी से जल्दी करना चाहते है तो आप Black Hat Seo का सहारा ले सकते है।

Black Hat Seo के  नुकसान क्या-क्या होते है ?

  • Black Hat Seo से करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के माध्यम से ब्लैकलिस्ट में डल सकता है।
  • Black Hat Seo करने से आपका आपकी वेबसाइट या ब्लॉग  प्रभावित हो सकता है।
  • Black Hat Seo करने से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग की सकती है।
  • Black Hat Seo आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का डोमेन नाम पूरी तरह से खराब हो सकता है।
White Hat Seo क्या है और इसकी तकनीक क्या-क्या है
Seo क्या है यह वेबसाइट या ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है
Internal Link, External Link, Broken Link kya hai

 

Spread the love

Leave a Comment