Bit क्या है Bit किसे कहते है जाने Bit के बारे में [Bit In Hindi] ?

दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट हो और आपके पढ़ाई के सम्बंधित विषयों में कंप्यूटर का भी विषय है तो आपके सामने एक सवाल जरूर आया होगा कि Bit क्या है?

दोस्तों Bit कंप्यूटर की सबसे छोटी यूनिट/इकाई होती है इसका पूरा नाम Binary Digit होता है Bit की दो वैल्यू होती है पहली 0 और दूसरी 1 होती है ,

कंप्यूटर के अंदर कितनी जानकारी कितनी स्टोर हो सकती है यह सब Bit पर ही निर्भर करता है Bit के साथ ही हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की Data Store Unit शुरू होती है कंप्यूटर के अंदर जितनी Bit या Store क्षमता होगी हम कंप्यूटर केअंदर उतना ही डाटा स्टोर कर सकते है दोस्तों 0 और 1 को Binary Digit कहा जाता है और 4 Bit को 1 Nibble कहा जाता है और 8 Bit को 1 Bytes कहा जाता है तो वहीं 1024 Bytes को 1 KB (kilo Byte) कहा जाता है तो इस प्रकार Bit से शुरु होकर स्टोर क्षमता ZB और YB जैसे डाटा स्टोर क्षमता पर ख़त्म होती है।

 

Spread the love

2 thoughts on “Bit क्या है Bit किसे कहते है जाने Bit के बारे में [Bit In Hindi] ?”

Leave a Comment