आपको इंटरनेट पर किसी Website Blog को Web Master में Add करने से सम्बंधित जानकारी काफी मिल जाती है मगर Website Blog को Web Master से Delete करना होता है तो इस प्रकार की जानकारी इंटरनेट पर काफी कम मिलती है तो इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक विडियो के माध्यम से बतायेगें कि Bing से Website Blog Delete कैसे करे,
दोस्तों क्या होता है इस प्रकार की जानकारी हम शब्दों में बतायेगें तो हम आपको शब्दों में पूरी जानकारी नहीं दे पायेगें इसलिए हमने इस प्रकार की जानकारी विडियो के माध्यम से दे रहे
Bing से Website Blog Delete क्यों करते है ?
- जब हमारी Website या Blog ठीक से Bing Web Master सबमिट नहीं हुई हो
- अगर Website या Blog Bing Web Master में Sitemap ठीक से सबमिट ना हुये हो.
- Bing Web Master में Website या Blog में Crawling Error आ रही हो.
तो ऊपर दी गई कुछ परिस्थति में Bing Web Master से Website या Blog Delete किया जाता है।
ध्यान दें – ऊपर दी गई जानकारी में ब्लॉगर पर निर्भर करता है कि उसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग Bing Web Master Delete करना है कि नहीं .