You are currently viewing Bing क्या है? वेबसाइट को Bing में कैसे सबमिट करते है [Bing In Hindi]

Bing क्या है? वेबसाइट को Bing में कैसे सबमिट करते है [Bing In Hindi]

  • Post category:SEO
  • Post comments:0 Comments
  • Reading time:3 mins read
  • Post author:
  • Post published:April 20, 2020

Bing क्या है? वेबसाइट को Bing में कैसे सबमिट करते है क्या है Bing सर्च इंजन का इतिहास ?

Bing क्या है ?

जब हम इंटरनेट का उपयोग करते है और इंटरनेट पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग को ओपन करते है तो वेबसाइट या ब्लॉग को ओपन करने से पहले हम वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च करते है तो वेबसाइट या ब्लॉग को सर्च करने के लिए कुछ टेक्नोलॉजी कम्पनी के इंटरनेट सर्च इंजन होते है जैसे – Google,Yahoo ठीक उसी प्रकार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का भी एक इंटरनेट सर्च इंजन है जिसका नाम Bing सर्च इंजन है

जिस तरह ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Google , Yahoo सर्च इंजन में इंडेक्स कराने के लिए जोड़ते है तो ठीक उसी प्रकार ब्लॉगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Bing सर्च इंजन इंडेक्स करने के लिए जोड़ते है जब तक कोई ब्लॉगर Bing सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को सबमिट नहीं करेगा तब तक उस वेबसाइट या ब्लॉग के यूजर वेबसाइट या ब्लॉग को Bing सर्च इंजन के द्वारा Access नहीं कर सकते यानि वेबसाइट या ब्लॉग पर नहीं पहुंच सकते है

Bing भी इंटरनेट का एक अच्छा सर्च इंजन है जिस पर लाखों लोग इस सर्च इंजन के माध्यम से इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करते है यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एक अच्छा SEO [Search Engine Optimization] करना चाहते हो तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Bing सर्च इंजन / Bing वेबमास्टर में सबमिट करना बिल्कुल ना भूले।

Bing का इतिहास क्या है ?

जब Bing इंटरनेट सर्च इंजन नहीं था तब इंटरनेट पर Google और Yahoo Search Engine जा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता था इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को विजिट करने करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप पर Google , Yahoo सर्च इंजन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने लगा

लेकिन Bing सर्च इंजन के आने से इन दोनों सर्च इंजन की उपयोगिता घटी क्योंकि Bing सर्च इंजन का निर्माण एक अमेरिकी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने किया था और इसे इंटरनेट पर 3 /Jun/2009 को launch कर दिया गया

इस सर्च इंजन के आने से Google सर्च से की विजिटर थोड़े-बहुत कम हुये क्योंकि विंडोज अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के वेब ब्राउज़र में By Default Bing सर्च इंजन को सेट कर दिया था अब जब भी कोई यूजर विंडोज के वेब ब्राउज़र यानि Microsoft Edge से इंटरनेट उपयोग करेगा तो उसे अपनी Quarry सर्च करने के लिए सबसे पहले BIng सर्च इंजन दिखाई देगा।

ध्यान दें – दोस्तों Bing सर्च इंजन में कैसे अकाउंट बनाया जाता है और कैसे वेबसाइट या ब्लॉग को Bing सर्च इंजन में सबमिट किया जाता है यह हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने आपके लिए एक वीडियो बनाया है इस वीडियो में हमने Bing सर्च पर अकाउंट कैसे बनाये

और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को कैसे Bing सर्च इंजन से जोड़े और इससे सम्बंधित बहुत सी जानकारी दी ही तो आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे। 

Bing सर्च इंजन और Google सर्च इंजन में सबसे Best सर्च इंजन कोनसा है ?

जब हम इंटरनेट की बात करते है तो बहुत से इंटरनेट यूजर Google को ही इंटरनेट मानकर चलते है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इंटरनेट एक नेटवर्क है और Google एक सर्च इंजन तो ठीक उसी प्रकार Google जैसा ही एक Bing सर्च इंजन है जो Google से ज्यादा पॉपुलर नहीं है आज के समय देखा जाये तो इंटरनेट पर 65% इंटरनेट यूजर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google सर्च इंजन के द्वारा ही विजिट करते है

Bing क्या है?[Bing In Hindi]

 जब Google के सर्च इंजन के अलावा कोई और इंटरनेट सर्च इंजन की बात होती है तब Bing सर्च इंजन सामने आता है हम कह सकते है कि Google के बाद दुनियां का सबसे पॉपुलर इंटरनेट सर्च इंजन Bing ही है और साथ ही साथ यह माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी का इंटरनेट सर्च इंजन है इसलिए यह सर्च इंजन और भी अपनी Popularity बताता है। हमारी नजर में Google इंटनरेट का Best सर्च इंजन है लेकिन Bing सर्च इंजन Best से कम नहीं है।

Bing सर्च इंजन Google सर्च इंजन से आगे निकल सकता है क्या?

दोस्तों अभी इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि Bing सर्च इंजन Google सर्च इंजन से आगे निकल सकता है क्योंकि आज के समय इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर जो विजिटर आ रहे है वो ज्यादाता विजिटर Google सर्च इंजन के द्वारा आ रहे है

इसलिए अभी Bing सर्च इंजन Google सर्च इंजन से आगे नहीं निकल सकता क्योंकि Google सर्च इंजन अपने यूजर को हर चीज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है Google Search Engine हमेशा उस बात को ध्यान में रखता है कि मेरे सर्च इंजन से आये विजिटर को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े

और उसे अच्छे से अच्छे Result मेरे सर्च इंजन में मिले यदि Bing सर्च इंजन भी अपने यूजर का ध्यान रखता और अपने सर्च इंजन को Google से ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाता है तो भविष्य में Bing सर्च इंजन Google सर्च इंजन से आगे निकल सकता है.

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply