Corel Draw के अंदर Bezier Tool का उपयोग किसी भी प्रकार की शेप या डिज़ाइन बनाने के लिए किया जाता है इस टूल को उपयोग करने के लिए आपको Corel Draw के अंदर लेफ्ट साइड के टूलबार पट्टी पर जाना होगा वहां पर आपको Bezier Tool मिल जायेगा
जब आप Bezier Tool को सेलेक्ट करेगें तो यह टूल एक्टिवटे हो जायेगा अब आपको इस टूल को यूज़ करने के लिए माउस का लेफ्ट बटन दबाना है जैसे ही आप माउस का लेफ्ट बटन किसी भी जगह दबाते हो तो उस जगह (Dot) का निशान बन जायेगा और फिर आप माउस के पॉइंट को कहीं पर भी फिर से माउस का लेफ्ट बटन दबाते हो तो जिस जगह पहले लेफ्ट बटन दबाने पर एक (Dot) बना था उस जगह यह जुड़ जायेगा और ड्रॉइंग पेज के किसी भी एरिया पर आप लेफ्ट बटन दबाते जायेगें यह अपने आप उससे जगह से जुड़ता जायेगा
कहने का मतलब है यह कि Bezier Tool को सेलेक्ट करके आप माउस का लेफ्ट बटन जहां-जहां क्लिक करोगे यह वहां-वहां लाइन बनता चले जायेगा और यदि आपको यह लाइन को तोड़नी है तो आप माउस का लेफ्ट बटन को एक साथ दो बार क्लिक करे ऐसा करने पर आपकी लाइन टूट जाएगी
“यदि आपको Corel Draw के अंदर Bezier Tool का Use करना फिर भी नहीं आया तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं हमने Bezier Tool से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके Bezier Tool का उपयोग करना सिख सकते हो। “