Contents
दोस्तों आप रात में ज्यादा मोबाइल का उपयोग करते हो या फिर आप मोबाइल का उपयोग ऐसे स्थान पर करते हो जहाँ रौशनी नहीं है तो इस वजह से आपकी मोबाइल की Brightness autometacly काफी बढ़ जाती है जिसके कारण आपके मोबाइल की स्क्रीन से निकलने वाली Brightness का प्रभाव आपकी आखों पर पड़ता जो आपके स्वास्थ के लिए काफी हानिकारक है
BEST SCREEN DIMMER APP
दोस्तों आप अपने मोबाइल की स्क्रीन की Brightness को कम या नियंत्रित रखना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल फोन में इस App insall कर ले जिसका नाम NIGHT MODE है।
जब आप रात में ज्यादा मोबाइल का उपयोग करते हो या फिर आप अपने मोबाइल का उपयोग किसी ऐसी जगह करते हो जहाँ रौशनी कम मात्रा में होती है जिसकी वजह से आपके मोबाइल की स्क्रीन की Brightness अपने आप ज्यादा हो जाती है इस कारण मोबाइल स्क्रीन से निकलने वाली Brightness आपकी आँखों पर अधिक प्रभाव डालती है जिसकी वजह से आपके सिर में दर्द होने लगता है और यह आपकी आंखों के लिए काफी खतरनाक है तो आप इसी चीज से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन में इस BEST SCREEN DIMMER APP INSTALL कर ले और अपनी आँखों को सुरक्षित रखे।
अब बात करते है की इस NIGHT MODE APP को अपने मोबाइल में कैसे INSTALL किया जाये और इसका उपयोग कैसे किया जाये –
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में GOOGLE PLAY STORE को OPEN करे
फिर आप SERCH बार में NIGHT MODE सर्च करे
सर्च करने के बाद आपके सामने यह APP आ जायेगा फिर आप INSTALL वाले बटन पर क्लिक करके इस APP को INSTALL कर ले।
INSTALL करने के बार आप इस APP को अपने मोबाइल फोन में OPEN करें
OPEN करते ही आपके सामने एक स्लाइड आयेगी जिसे आप अपने हिसाब से घटा-बढ़ा सकते है और मोबाइल की brightness को एडजेस्ट कर सकते है जैसे ही आप अपने स्लाइड को अपने मन मुताबिक कर लें उसके बाद आप START बटन को दबा दे ऐसा करते ही आपके सामने यह APP ACTIVATE हो जयेगा।
ध्यान दें – यदि आपको फिर भी BEST SCREEN DIMMER APP के बारे में अच्छे से समझ नहीं आया तो इसमें कोई चिंता करने की बात नहीं है हमने इस APP से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इसी वीडियो पर क्लिक करके इस APP के बारे में और अच्छे से जान सकते है .
इसे BEST SCREEN DIMMER APP क्यों कहे ?
- यह APP मोबाइल फोन में 100 % अच्छा WORK करता है.
- इस APP को लगभग 5 लाख मोबाइल में स्टॉल क्या गया है.
- इस APP का REVIEW RATING काफी अच्छी है.