Bad Backlinks क्या होती है और Site से Bad Backlinks कैसे Delete करे?

Bad Backlinks क्या होती है और Site से Bad Backlinks कैसे Delete करे-What is Bad Backlinks and How to Delete Bad Backlinks from the Site?

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर है और आपका एक ब्लॉग है तो आप SEO [Search Engine Optimization] नॉलेज जरूर रखते होगें तो आपने SEO के अंतर्गत Bad Backlinks के बारे में जरूर सुना होगा तो आपके मनमे Bad Backlinks से सम्बंधित कभी सवाल चलते रहते होगें आखिर Bad Backlinks क्या होती है

और Site से Bad Backlinks कैसे Delete करे क्या है तरीका और हम अपनी साइट की Bad Backlinks कैसे चेक कर सकते है तो हम इसी बात को ध्यान में रखकर Bad Backlinks के बारे में बतायेगें ?

Bad Backlinks क्या होती है?

वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर Bad Backlinks उसे कहते है जो लिंक स्पैमर द्वारा या हैकर द्वारा आपकी साइट की रैंकिंग को डाउन करने के लिए बनाई जाती है जब आपकी साइट रैंक करने लगती है तो कुछ यूजर आपकी साइट की रैंकिंग गिराने के लिए आपकी साइट का लिंक उन साइट पर डाल देते है

जो साइट स्पैम करती हो , साइट के अंदर एडल्ट कंटेंट हो , साइट फ़िशिर हो तो इस प्रकार की साइट को गूगल पसंद नहीं करता है क्योंकि इस प्रकार की साइट पर स्पैम ज्यादा किया जाता है लोगो की इस साइट पर फिशिंग ज्यादा होती है और सिस्टम वायरस और हैकिंग का शिकार भी होते है और साइट कही दिनों से ससपेंड है या बेन है  तो गूगल उन वेबसाइट ब्लॉग को रैंक नहीं करता है जिन वेबसाइट ब्लॉग के लिंक

इन जैसी साइट पर बना हो इन जैसी साइट से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जुड़ा हो अगर आपकी साइट का लिंक एडल्ट , स्पैम, वायरस, हैकिंग, मैलवेयर, बेन जैसी साइट पर डला है तो गूगल इसे Bad Backlinks की लिस्ट में रखता है और आपकी साइट की रैंकिंग को डाउन करता है

तो इससे बचने के लिए और अपनी साइट को गूगल की रैंकिंग में बनाये रखने के लिए आपको साइट की Bad Backlinks समय-समय पर डिलीट करनी होती है जिससे आपके साइट या ब्लॉग का स्पैम स्कोर कम रहे और वेबसाइट या ब्लॉग की क्वालिटी गूगल की नजर में बनी रहे.

Site से Bad Backlinks कैसे Delete करे?

Step 1 – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में गूगल सर्च कंसोल ओपन करे

Step 2 – गूगल सर्च कंसोल ओपन होने के बाद आपको उस साइट को सेलेक्ट करना है जिस साइट में आपको  Bad Backlinks देखनी हो और डिलीट करनी हो अगर आपके गूगल सर्च कंसोल में एक से ज्यादा वेबसाइट है तभी साइट सेलेक्ट करे।

Step 3 – साइट सेलेक्ट होने के बाद लेफ्ट साइड में आपको “Link” ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 4 – “Link” ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको “Top Linking  Sites” दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे

Step 5 – ““Top Linking  Sites” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो वेबसाइट के लिंक आ जायेगें जहां आपकी साइट की Backlink बनी हुई है अब आपको इन लिंक्स में से उन लिंक को चेक करना है जो साइट एडल्ट , स्पैम, वायरस, हैकिंग, मैलवेयर, बेन और इन साइट के लिंक कॉपी करके नोटपैड फाइल बनाकर .txt फाइल Extension में सेव करना है।

ध्यान दें – नोटपैड में आप Bad Backlinks के डोमन नाम इस प्रकार डालेगें और नोटपैड फाइल बनायेगें जैसे –

doman:example.com

doman:example.com

doman:example.com

Step 6 – Bad Backlinks की नोटपैड फाइल बनने के बाद आपको आपको इंटरनेट पर एक टूल को ओपन करना है टूल का नाम है Disvow Tool

Step 7 – Disvow Tool ओपन होने के बाद आपको साइट सेलेक्ट करना है और फिर Bad Backlinks की नोटपैड फाइल अपलोड कर देना है.

Step 8 – नोटपैड फाइल अपलोड आपकी Bad Backlinks की लिस्ट गूगल के पास चली जायेगीं जिसका कन्फर्मेशन ईमेल आपको आपके गूगल सर्च कंसोल के Registered ईमेल पर मिल जायेगा।

ध्यान दें – Bad Backlinks को Disvow Tool अपलोड करने से पहले आप यह चेक जरूर कर ले कहीं आपकी साइट का लिंक तो नई है इस लिस्ट में अगर है तो तुरंत उसे वहां से हटा दे तभी आप नोटपैड फाइल अपलोड करे.

Spread the love

Leave a Comment