दोस्तों Analog कंप्यूटर वो कंप्यूटर होते है जो Signal पर काम करते है जिस प्रकार डिजिटल कंप्यूटर 0,1 संख्या के फॉर्मेट में काम करते है ठीक उसी प्रकार Analog कंप्यूटर Signals पर काम करते है Analog कंप्यूटर के Signals एक Continuous Signals के रूप में काम करते है दोस्तों आपने देखा होगा कि जब कोई हॉस्पिटल में अपने बिमारी की जाँच कराने के लिए कोई रोगी आता है तो उस रोगी की जाँच Analog Computer के माध्यम से ही करते है
जैसे-रोगी को कितने टेम्प्रेचर बुखार है , रोगी के शरीर में कितना खून है , रोगी के शरीर का BP क्या है इस प्रकार की सभी जाँच Analog Computer के आधार पर की जाती है हम यह भी कह सकते है कि जब हम किसी चीज को मापने या तोलने के लिए कोई मशीन उपयोग में लाते है तो वो भी Analog Computer के अंतर्गत आती है।
Analog Computer के आधार पर किये जाने वाले कार्य –
- किसी चीज को मापने के लिए Analog कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
- किसी चीज का तापमान देखने के लिए Analog कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
- बिमार व्यक्ति की बिमारी की मात्रा देखने के लिए Analog कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।