Contents
दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर हो या फिर कोई वेबसाइट मेन्टेन करते हो तो आपने SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) के अंतर्गत ALEXA RANKING का नाम तो सुना ही होगा तो आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION) के अंदर ALEXA RANKING क्या है
र किसी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING क्या होनी चाहिये और कैसे हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING को देख सकते है
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कि ALEXA RANKING क्या है और इससे सम्बन्धी रखने वाली बहुत सी बातों के बारे में तो आज हम केवल ALEXA RANKING से सम्बन्धी बातों पर चर्चा करेगें और इससे सम्बंधित बहुत सी बातें जानेगें।
SEO LATEST TECHNIQUE [HINDI] |
Seo क्या है ? |
Seo कितने प्रकार के होते है |
ALEXA RANKING क्या है ?
दोस्तों ALEXA RANKING किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग कि एक POPULARITY को दर्शाता है ALEXA RANKING वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बन्धी सभी फ़ैक्टरो को देखकर एक वेबसाइट या ब्लॉग को नंबर देती है की यह वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर कितना पॉपुलर है ALEXA RANKING के अंतर्गत जो वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के सभी अल्गोरिथम को देखकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर काम करता है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग को ALEXA RANKING काफी अच्छी होती है।
ALEXA RANKING कैसे मापी जाती है ?
दोस्तों ALEXA RANKING इंटरनेट पर हर वेबसाइट या ब्लॉग की Rank की माप करती है चाहे वो 1 नंबर से लेकर करोडो तक Ranking क्यों ना हो ALEXA RANKING हर उस वेबसाइट या ब्लॉग को Rank उसकी Popularity की हिसाब से
provide कराती है। ALEXA RANKING में जिस वेबसाइट RANKING 1 से लेकर 10 तक हो तो आप समझ लेना यह इंटरनेट की सबसे POPULAR वेबसाइट या ब्लॉग है ALEXA RANKING के अंतर्गत जिस वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING जितनी कम होती है वो वेबसाइट या ब्लॉग काफी पॉपुलर माना जाता है।
वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING कैसे कम करे ?
दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING कम करने के लिए आपको वेबसाइट या रैंकिंग काफी अच्छी करनी होगी आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर एक अच्छा और ORGANIC TRAFFIC लेकर आना होगा और यह तभी संभव हो पायेगा जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल के सभी अल्गोरिथम को ध्यान में रखकर काम करोगे,
यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का ALEXA RANKING कम करनी है तो आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एक अच्छा SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) करना होगा और यदि आपकी वेबसाइट पर एक अच्छा SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) होता है तो आप समझ लिजिये आपकी वेबसाइट पर एक अच्छा TRAFFIC आने वाला है और यदि आपकी वेबसाइट पर एक अच्छा TRAFFIC आता है तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING अनिवार्यरूप से कम होगी।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING कैसे देखे ?
दोस्तों किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING देखने के लिए हम आपको दो लिंक PROVIDE कराते है एक है ALEXA RANKING की वेबसाइट और एक है GOOGLE EXTENSION आप इन दोनों के माध्यम से इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING आसानी से देख सकते है।
लिंक
आशा करते है कि ALEXA RANKING क्या है और हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING कैसे देख सकते है और ALEXA RANKING से सम्बंधित बहुत इस जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी और यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होगी तो आ इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।