You are currently viewing Adsense Account में Bank Account कैसे Add करते है सीखे हिंदी में

Adsense Account में Bank Account कैसे Add करते है सीखे हिंदी में

इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगर नये होते है या फिर अभी-अभी ब्लॉगिंग सीख रहे होते है वो अपने वेबसाइट या ब्लॉग से कुछ रूपये कमाने के लिए Google Adsense Account तो बना लेते है लेकिन जब उनको उनकी वेबसाइट या ब्लॉग से मिलने वाला रूपये की लेन-देन की जानकारी नहीं होती है वो नहीं जानते है कि Google Adsense में Bank डिटेल्स  कैसे जोड़ी जाती है और  हमें Google Adsense Account के Bank डिटेल्स भरने में फॉर्म में क्या-क्या Options भरना है आइये जानते है – 

Step 1 – सबसे पहले आप अपने Google Adsense Account में Login हो जाये।

Step 2- Google Adsense Account में Login होने के बाद आपको Google Adsense Account के लेफ्ट साइड में “Payment” फंक्शन देखेगा आप उस पर क्लिक करे

Adsense Account में Bank Account

Step 3 – “Payment” फंक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसके अंदर कुछ और फंक्शन दिखाई देगें जिसके अंदर आपको “Manage Payment Methods” पर क्लिक करना है।

Step 4- “Manage Payment Methods” पर क्लिक करने के बाद आपको फिर “Add Payment Methods”  फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे।

Step 5 – “Add Payment Methods” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ब्लेंक फॉर्म आयेगा आपको इसके अंदर अपनी Bank Details भरना है -जैसे

  • Beneficiary Id
  • Name Of Bank Account
  • IFSC Code
  • Swift Code
  • Account Numeber
  • Re-type Account Numeber
  • Intermediary Bank (ask you bank)

चलिए ऊपर दिये गये सभी फंक्शन को एक-एक करके जानते है?

Beneficiary Id- यदि आपके पास Beneficiary Id है तो आप इस जगह Beneficiary Id डालते है।

Name of Bank Account- इसके अंदर आप वो नाम भरेगें जो नाम आपके Bank की Passbook पर डला है जैसे – Ravi Sharma, Suresh Varma, Anil Mahor.

Bank Name – इसके अंदर आप Bank का नाम भरेगें जैसे – Central Bank Of India, State Of India, HDFC Bank, ICICI BANK, PUNJAB NATIONAL BANK.

IFSC Code- इसके अंदर आप अपने Bank की Passbook पर डले IFSC Code भरेगें जैसे – VIJB0005074, CBIN023578, SBIN125486.

Swift Code- यदि आपके पास अपनी BANK का Swift Code है तो आप इस जगह डालदे यदि नहीं है तो आप अपने BANK जाकर किसी BANK कर्मचारी से Swift Code लें और भरे Swift Code जैसे – VIJBINBBXXX.

Account Numeber– इस जगह आप अपने Bank की Passbook का ACCOUNT नंबर डाले जैसे – 12546974124122

Re-type Account Numeber- इस जगह पुनः ACCOUNT नंबर डाले जो अपने ऊपर डाले है जैसे -12546974124122

Intermediary Bank (Ask You Bank)-इस जगह वो डिटेल्स तब भरे जब आपके बैंक Intermediary के अंतर्गत आती है

ऊपर दिए गये सभी जानकारी को भरने के बाद आपको “Set as Primary Payment Method” के Check Box को Fill करे और “Save” फंक्शन पर क्लिक करे।

Step 6 – आप जैसे ही “Save” फंक्श पर क्लिक करते है तो क्लिक करते है आपके Adsense में Bank अकाउंट Add हो जायेगा अब Google Adsense Account में मिलने वाला रुपया आपके सीधे Bank Account में आयेगा।

ध्यान दें – आप Adsense Account में Bank Account जोड़ने से सम्बंधित जानकारी के लिए वीडियो की भी हेल्प ले सकते है.

Google Adsense हमारे बैंक खाते में पैसा कब ट्रांसफर करता है?

Google Adsense टीम अपने सभी यूजर के Google Adsense Account का Payment 21 तारीख को उनको Bank Account में ट्रांसफर कर देता है मगर उस यूजर के Google Adsense Account 100 या फिर 100 अधिक डॉलर होना अनिवार्य है तभी Google Adsense पेमेंट उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है बैंक में पैसा ट्रांसफर होने के बाद बैंक आपके पैसे को आपके अकाउंट में अपडेट करने के लिए 5 Business Days लेती है 5 Business Days के अंदर आपका Adsense अकाउंट का पूरा पैसा आपके बैंक खाते में रिफ्लेक्ट हो जाता है.

क्या Google Adsense अकॉउंट में एक से ज्यादा बैंक जोड़ सकते है?

हां आप Google Adsense अकाउंट में एक से ज्यादा बैंक जोड़ सकते है और किस बैंक में आपको Google Adsense का पैसा चाहिए वो भी आप अपने हिसाब से बैंक चुन सकते है जब आप Google Adsense में बैंक जोड़ेगें तो आपको एक और नई बैंक जोड़ने का ऑप्शन Enable हो जायेगा।

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply