Administration Email ID WordPress में क्या है कैसे चेंज करे

दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर Administration Email ID चेंज करना चाहते है उनको पता नहीं होता है की आखिर वर्डप्रेस में Administration Email ID कैसे चेंज करते है आखिर वर्डप्रेस में Administration Email ID होती है क्या है तो इसे यूजर को हम बतायेगें की Administration Email ID WordPress में क्या है कैसे चेंज करे आइये जानते है?

सबसे पहले बात करते है Administration Email ID वर्डप्रेस में क्या होती है?

दोस्तों जब आप होस्टिंग के अंदर वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है तो आपको वर्डप्रेस इंसटाल करने के लिए एक ईमेल आई डी की जरुरत होती है क्योंकि बिना ईमेल के आप वर्डप्रेस इंसटाल नहीं कर सकते है वर्डप्रेस इनस्टॉल में जो आप ईमेल आई डी डालेगें उसे ही एडमिनिस्ट्रेशन ईमेल आई डी कहते है

यह वो ईमेल आई डी होती है जो आपके वर्डप्रेस का पासवर्ड रिसेट, रिकवर, वर्डप्रेस से सम्बंधित इनफार्मेशन के मेल में काम आती है जब आप अपने वर्डप्रेस साइट का पासवर्ड रिसेट करते है तो पासवर्ड रिसेट करने का जो कन्फर्मेशन लिंक आएगा तो इसी ईमेल पर आता है

वर्डप्रेस की Administration Email ID आपको किसी को शेयर नहीं करनी है क्योंकि यह आपकी साइट की एक सिक्योरिटी है अगर किसी ने आपकी Administration Email ID हैक कर ली तो समझ लेना वो आपकी साइट आसानी से हैक कर सकता है इसलिए Administration Email ID को हमेसा हाईड रखे.

Administration Email ID WordPress में कैसे चेंज करे?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
  • वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस से रिलेटेड काफी फंक्शन और टूल मिलेगें इन्ही फंक्शन टूल में आपको Setting ऑप्शन मिलेगा आप Setting ऑप्शन पर माउस कर कर्सर ले जाये.
  • Setting ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाते ही आपके सामने General ऑप्शन आएगा आपको इस Option पर क्लिक करना है .
  • General ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा इस पेज में Administration Email Address ऑप्शन दिखाई देगा इस Administration Email Address ऑप्शन में आपकी जो भी ईमेल आई डी डली है यह वो ईमेल आई डी जो आपने वर्डप्रेस इनस्टॉल करते समय डाली थी इसी ईमेल पर आपके साइट का पासवर्ड रिसेट या रिकवर का कन्फर्मेशन लिंक आता है.
  • Administration Email Address बदलने के लिए आप उस ईमेल आई डी यहाँ पर डालिये डालने के बाद नीचे दिए Save Changes बटन पर क्लिक करे.
  • Save Changes बटन पर क्लिक करते ही आपकी इस ईमेल आई डी पर कन्फर्मेशन आएगा और कुछ समय बाद यह ईमेल आई डी आपकी Administration Email Address बन जाएगी.

दोस्तों Administration Email ID WordPress में क्या है कैसे चेंज करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर Administration Email ID से सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते है.

Spread the love

Leave a Comment