Contents
Cloaking क्या है?
Cloaking SEO एक BLACK HAT SEO की TECHNIQUE है जब किसी ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर BLACK HAT SEO करना होता है तो वो ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में BLACK HAT SEO के अंदर Cloaking जैसी एक्टिविटी करता है
कुछ ऐसे ब्लॉगर होते है जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाने या फिर ट्रैफिक को REDIRECTION देने के लिए Cloaking करते है
Cloaking के अंदर एक ब्लॉगर कोडिंग के माध्यम से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के एक ही वेब पेज को दो अलग VERSION में बनाना या फिर कह सकते है कि अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को दो हिस्से में बाटना जिसमें पहला पेज वेबसाइट विजिटर के लिए और दूसरा पेज इंटरनेट सर्च इंजन बोट्स के लिए.
जब इंटरनेट का सर्च इंजन उस Cloaking वाली वेबसाइट या ब्लॉग को क्रॉल करता है तो उस वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट सर्च इंजन को कुछ और कंटेंट दिखाई देता है और जब कोई विजिटर Cloaking वाली वेबसाइट या ब्लॉग पर जाता है तो विजिटर को कुछ और ही कंटेंट दिखाई देता है जैसे –
Cloaking वाली वेबसाइट या ब्लॉग को क्रॉल करते समय इंटरनेट सर्च इंजन बोट्स को एजुकेशन सम्बंधित कंटेंट दिखाई देता है तो वहीं जब विजिटर Cloaking वाली वेबसाइट या ब्लॉग पर आते है तो उन्हने GAMES जैसे कंटेंट दिखाई देता है तो इस प्रक्रिया को Cloaking कहा जाता है.
बहुत से ब्लॉगर ब्लैकलिस्ट वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Cloaking का सहारा लेते है वो ब्लॉगर अपनी एक UNIQUE कंटेंट वाली वेबसाइट या ब्लॉग पेज को जो गूगल की सभी अल्गोरिथम को फॉलो करता हो उस UNIQUE कंटेंट वेबसाइट या ब्लॉग पेज में ब्लैकलिस्ट वेबसाइट या ब्लॉग का Cloaking कोड इम्प्लीमेंट करके ब्लैकलिस्ट वेबसाइट या ब्लॉग ट्रैफिक लाता है.
Cloaking में किसी भी ब्लैकलिस्ट वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट का सर्च इंजन क्रॉल नहीं कर पाता है और यदि गूगल का इंटरनेट सर्च इंजन किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को Cloaking जैसी एक्टिविटी करते पकड़ता है तो गूगल का सर्च इंजन उस वेबसाइट या ब्लॉग को PUNISHMENT देकर उस वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग गिरा देता है या फिर उस वेबसाइट या ब्लॉग को ब्लैकलिस्ट में डाल देता है।
Cloaking करने के फायदे क्या-क्या होते है?
- किसी ब्लैकलिस्ट वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है तो Cloaking से आप ऐसा कर सकते हो।
- किसी टारगेट Country से वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आना है तो Cloaking कर सकते हो
- किसी ऐसी चीज के बारे में बताना या प्रमोट करना है जिसे करने के लिए गूगल परमिशन नहीं देता है तब आप Cloaking के माध्यम से ऐसा कर सकते हो।
Cloaking करने के नुकसान क्या-क्या हो सकते है?
- किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Cloaking करते हो तो समझो उस वेबसाइट या ब्लॉग में Black hate Seo किया जा रहा है
- किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर Cloaking करने पर गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग की रैंकिंग गिर जाती है
- किसी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के बोट्स यदि Cloaking करते समय पकड़ लेते है तो गूगल उस वेबसाइट या ब्लॉग को ब्लैकलिस्ट में डाल देता है।