Contents
Cache Memory क्या है?
कैश मेमोरी वह मेमोरी होती है जिससे कंप्यूटर या मोबाइल में काफी तेज़ स्पीड आती है इसे CPU मेमोरी भी कहते है यह एक हाई स्पीड (Static Random Access Memory ) SRAM है कैश मेमोरी एक हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होती है जो आमतौर पर डायरेक्टली प्रोसेसर चीप के अंदर होती है कैश मेमोरी कैपेसिटी में तो बहुत कम होती है पर स्पीड इसकी बहुत तेज़ होती है यह मेमोरी प्रोसेसर कोर के नज़दीक होती है
यह मैन मेमोरी (RAM ) से अक्सर इस्तेमाल होने वाले डाटा की कॉपी को अपने अंदर स्टोर कर लेती है जिसे जरुरत पड़ने पर प्रोसेसर वहा से एक्सेस करता है यह मेमोरी हमारे द्वारा यूज़ किये हुए डाटा को अस्थायी रूप से सेव करता है इसका मतलब कंप्यूटर जब बंद हो जायेगा तो डाटा अपने आप डिलीट हो जायेगा इसे ही कैश मेमोरी कहते है.
कैश मेमोरी 3 लेवल स्तर पर काम करती है जो की क्रमशः है –
- Level 1 (L1)
- Level 2 (L2)
- Level 3 (L3)
Level 1 – इसे प्राइमरी कैश मेमोरी भी कहते है यह मेमोरी अत्यंत तेज़् होती है लेकिन L1 की कैपेसिटी भी कम होती है यानि इसके अंदर डाटा और सूचनाओं को सेव करने के लिए बहुत कम जगह होती है प्रोसेसर (CPU) इसमें से जो डाटा को हमे लेना होता है वह CPU सीधे एक्सेस करता है और वह तैयार डाटा को वापस लिखता है ताकि इससे डाटा पड़ने और लिखते टाइम प्रोसेसर धीमा न पड़े।
Level 2 – L2 कैश मेमोरी यह CPU चिप पर लगी होती है लेकिन यह मेमोरी प्रोसेसर सर्किट का हिस्सा नहीं होती है इसलिए यह मेमोरी L1 की तुलना में थोड़ी धीमी होती है यह मेमोरी अधूरे डाटा को प्रदान करता है और L1 कैश से तैयार किया हुआ डाटा वापस लेता है।
(जानकारी के लिए जब आप मार्किट से पेंटीयम प्रोसेसर खरीदते है तो प्रोसेसर के पास उस पर L1 और L2 दोनों होंगे )
Level 3 – L3 कैश मेमोरी को रेम भी कहा जाता है L2 की तुलना यह मेमोरी थोड़ी धीमी होती है लेकिन HDD से तेज़ होती है यह मेमोरी प्रोसेसर पर नहीं होती है यह मेमोरी मदरबोर्ड पर स्थित होती है यह L2 से तैयार किया हुआ डाटा को लेता है और L2 कैश मेमोरी से अधूरा डाटा प्रदान करता है.
कैश मेमोरी के लाभ (Advantages Of Cache Memory )
- Cache Memory होने से हमारे कम्प्यूटर्स या लैपटॉप या फिर मोबाइल में स्पीड बढ़ती है.
- Cache Memory होने से एक फाइल को दिखाने के लिए डिवाइस को बार-2 फाइल नहीं बनानी पड़ती है.
- कैश मेमोरी एक अस्थाई मेमोरी होती है ताकि आप अपने कंप्यूटर से डाटा को डिलीट करते है तो आपके कंप्यूटर में जो सेव डाटा है उसपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
- Cache Memory Main मेमोरी की तुलना काफी तेज़ होती है जिससे आपको किसी भी फाइल को देखने के ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.
कैश मेमोरी की हानि ( Disadvantages of Cache Memory)
- Cache Memory बनाने के लिए डिवाइस में खाली जगह की आवश्यकता होती है ये मेमोरी जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही ये खाली स्थान को कवर करती है।
- अगर आपके कंप्यूटर या मोबाइल में कैश मेमोरी ज्यादा मात्रा होने लगती है तो आपका मोबाइल या कंप्यूटर हैंग होने लगता है।
- कैश मेमोरी को कंप्यूटर से डिलीट भी करना जरुरी है।
Cache Memory हमारे लिए क्यों उपयोगी है?
कैश मेमोरी हमारे कंप्यूटर के लिए इसलिए उपयोगी है क्योंकि हमारे कंप्यूटर को कैश मेमोरी से कोई नुकसान नहीं होता है वल्कि कैश मेमोरी से हमारे कंप्यूटर में स्पीड बढ़ती है जिससे हम अपने कंप्यूटर पर बिना हैंगिंग के प्रॉपर वर्क कर सकते है कई बार हम अपने कंप्यूटर में फोटो के फोल्डर को खोलते है तो उसमे बहुत सारे छोटे छोटे आइकॉन के रूप में हमे फोटो दिखाई देते है ये आइकॉन हमे कैश मेमोरी की मदद से दिखाई पड़ते है बल्कि ये आइकॉन ही कैश मेमोरी के होते है.