दोस्तों Start Magnifier फंक्शन की सहायता से आप कंप्यूटर लैपटॉप में किसी भी चीज को बड़ा यानि Zoom करके देख सकते हो यह काफी अच्छा फंक्शन है यदि कंप्यूटर/लैपटॉप में कहीं भी बारीक़ शब्द है और आप उन शब्द को नहीं पढ़ पा रहे है तो आप इस फंक्शन की सहायता ले सकते है जब आपको कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर कोई ऐसा कंटेंट मिलता जिसके शब्द बहुत ही छोटे हो और वो पढ़ने में भी नहीं आ रहे हो तो ऐसी स्थति में आप Start Magnifier फंक्शन की सहायता से उन शब्दों के एक-एक शब्द को आसानी से पढ़ सकते है.
चलिये अब बात करते है कि कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Start Magnifier फंक्शन कैसे उपयोग किया जाता है?
Start Magnifier फंक्शन उपयोग करने के लिए इन Step को जाने-
Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Control Panel सेटिंग Open किजिये।
Step 2 – Control Panel सेटिंग Open करने के बाद आपको इसके अंदर “Ease Of Access Center” Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 3 – आप जैसे ही “Ease of Access Center” Option पर क्लिक करते है तो आपके सामने कुछ फंक्शन खुलकर आयेगें जिसके अंदर आपको Start Magnifier फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
Step 4 – आप जैसे ही Start Magnifier फंक्शन पर क्लिक करते है तो यह फंक्शन आपके कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर चालू हो जायेगा अब आप कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर किसी भी प्रकार की बारीक़ चीज देख सकते हो।