Character Map क्या है कंप्यूटर में कैसे उपयोग किया जाता है ?

Character Map क्या है?

जब आप अपने कंप्यूटर पर किसी भी टेक्स्ट एडिटर पर कुछ लेखन या कुछ टाइप करते है और लेखन या टाइप के कार्य में जगह-जगह पर आपको कुछ स्पेशल Character या फिर Symbol जैसे – Arrow डिजाईन , कंप्यूटर डिजाईन, बेसिक डिजाईन , आवश्कता होती है तो बस उसी आवश्कता को दूर करने के लिए हम अपने कंप्यूटर Character Map को डिस्प्ले करते है और अपने लेखन-या टाइप के कार्य में कुछ Symbol जोड़ते है.

Character Map आपको कहाँ मिलेगा?

Character Map ओपन करने के लिए आपके अपने कंप्यूटर के स्टार्ट मेनू में जाना होगा और फिर आपको वहां पर आपको System tool आप्शन मिलेगा System tool आप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपके सामने Character Map आप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे क्लिक क्लिक करते ही आपके सामने Character Map खुलकर सामने आ जायेगा आप अपने जरुरत की हिसाब से उसमे से कोई भी Symbol लेकर अपने लेखन या टाइप कार्य में ले सकते है.

Character Map के फायदे-

  • आप कंप्यूटर के लेखन या टाइप कार्य में कुछ भी Symbol जोड़ सकते हो.
  • इसका उपयोग करना आसान है.
  • इन सभी Symbol शब्द जैसे साइज़ का होता है.
Spread the love

Leave a Comment