दोस्तों कुछ ऐसी कंपनी है मार्किट में आ रही है जो अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ अपने इंटरनेट वेब ब्राउज़र भी मार्किट में उतार देती है उन्हीं कम्पनी में से एक कंपनी है Apple .
दोस्तों Apple कम्पनी के ऑपरेटिंग सिस्टम में और किसी कम्पनी के इंटरनेट ब्राउज़र नहीं चल सकते है यदि आप Apple कम्पनी के ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे है तो आपको उस ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए SAFARI WEB BROWSER का इनस्टॉल करना अनिवार्य है SAFARI WEB BROWSER APPLE कंपनी का WEB BROWSER है यह भी WEB BROWSER काफी फ़ास्ट WEB BROWSER माना जाता है,
इस WEB BROWSER के अंदर कम्पनी ने काफी FEATURE को ADD किया है जिस कारण इस WEB BROWSER को यूजर FRIENDLY भी कहा जाता है इसके अंदर Normal फीचर के साथ – साथ यूजर को सिक्योरिटी से सम्बंधित फीचर जुड़े हुये है इस WEB BROWSER को APPLE कंपनी ने 7 /JANUARY / 2003 में इंटरनेट पर उतार दिया था यह WEB BROWSER APPLE कंपनी का खुदका अपना बनाया हुआ WEB BROWSER है।
ध्यान दें – दोस्तों जिस तरह Google Chrome और Mozilla Firefox Web Browser के Extension होते है ठीक उसी तरह SAFARI WEB BROWSER के Extension होते है जो SAFARI WEB BROWSER को और भी अधिक फीचर और एडवांस बनाते है जिससे SAFARI WEB BROWSER और भी अधिक यूजर फ्रेंडली बन जाता है
क्लिक करे – SAFARI WEB BROWSER EXTENSION