Contents
Seo Article Submission क्या है क्यों यह प्रत्येक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है इसके फायदे क्या- क्या है क्या यह हमारी वेबसाइट या ब्लॉग के ट्रैफिक में वृद्धि कर सकता है ?
Seo Article Submission क्या है ?
Seo के अंतर्गत Article Submission में हम अपनी वेबसाइट या अन्य जानकारी से सम्बंधित एक आर्टिकल लिखते है और उस आर्टिकल में हम कुछ – कुछ जगह शब्दों में हाइपरलिंक का उपयोग करके उसमें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक जोड़ देते है और फिर आर्टिकल पूरे तरीके से लिखने के बाद हम उसको अन्य आर्टिकल Submit करने वाली वेबसाइट पर Submit कर देते है जिससे यदि उन वेबसाइट पर कोई विजिटर हमारे आर्टिकल को पढता है और उस आर्टिकल में विजिटर के काम की और उसके उपयोगी बातें लिखी हुई है तो वो विजिटर उस आर्टिकल को अच्छे तरीके से पढ़कर आपके माध्यम से उस आर्टिकल में लगाई गई हाइपरलिंक पर क्लिक करके वो विजिटर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर Redirect हो जाता है और वो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आकर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के और भी कंटेंट को पढता है.
Article Submission करने वाली कुछ पोपुलर वेबसाइट की लिस्ट –
ध्यान दें -वेबसाइट या ब्लॉग का Article Submission करने के लिए आर्टिकल कैसे तैयार किया जाता है और उसे कैस आर्टिकल लेने वाली वेबसाइट पर Submit किया जाता है इसके बारे में जानकारी हम आगे लेगें
प्रत्येक वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Article Submission क्यों जरुरी –
यदि आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर पढने वालों विजिटर की संख्या को ज्यादा करना चाहते है तो वेबसाइट या ब्लॉग का कुछ पोपुलर और हाई लेवल वाली Article Submission वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बन्धी जानकारी या अन्य जानकारी का एक Article Submission जरुर करें जिससे वेबसाइट या ब्लॉग को एक अच्छी और क्वालिटी Backline मिलेगी और वेबसाइट Google के सर्च इंजन में इंडेक्स हो जायेगी और वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट को पढने वालों की संख्या बहुत ज्यादा अधिक हो जायेगी जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग अपनी क्वालिटी को प्रदर्शित करेगा और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा पोपुलर हो जायेगा.
वेबसाइट या ब्लॉग का Article Submission करने के फायदे क्या-क्या है ?
- Article Submission करने से वेबसाइट या ब्लॉग का एक क्वालिटी Backline मिलता है.
- Article Submission करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का पेज रैंक बहुत अधिक हो जाता है.
- वेबसाइट या ब्लॉग का Article Submission होने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग Google के सर्च इंजन में इंडेक्स हो जाती है और google आपकी वेबसाइट को प्राथमिकता देता है ?
- Article Submission होने से आपकी वेबसाइट का कंटेंट पढने वालों की संख्या में वृद्धि होती है.
- Article Submission होने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग अपनी एक क्वालिटी को प्रदर्शित करती है.
- Article Submission प्रक्रिया होने से आपकी वेबसाइट google पर पोपुलर हो जाती है.
Nice article sir really helpfull
its very useful article