Corel Draw के अंदर 3D डिज़ाइन कैसे बनाये ?
दोस्तों Corel Draw के अंदर एक सिंपल डिज़ाइन बनाना काफी आसान होता है लेकिन जब हम बात करे Corel Draw के अंदर 3D डिज़ाइन बनाने की तो इस प्रकार के डिज़ाइन बनाना काफी कठिन होता है क्योंकि Corel Draw के अंदर 3D डिज़ाइन बनाने के लिए Corel Draw के अंदर कुछ स्पेशल टूल बनाये गए है लेकिन ऐसा नहीं है कि हम Corel Draw के अंदर केवल टूल के माध्यम से ही 3D डिज़ाइन बना सकते है आप Corel Draw के अंदर बिना टूल के भी 3D डिज़ाइन बना सकते है बस आपको Corel Draw का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है
Corel Draw के अंदर 3D डिज़ाइन बनाने की प्रक्रिया हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने Corel Draw के अंदर 3D डिज़ाइन कैसे बनाये इससे सम्बंधित सभी जानकारी के एक वीडियो बनाने बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे।
ध्यान दें – दोस्तों Corel Draw के अंदर 3D डिज़ाइन के लिए हमने Corel Draw के टूलबार में से “Extrude” टूल का उपयोग किया है आप भी इसी टूल का उपयोग करे