आज के समय देखा जाये तो छोटे से लेकर बड़े व्यापारी अपने व्यापार या अपनी सर्विस का प्रमोशन करने के लिए Google कंपनी के प्लेटफॉर्म को चुन रहे है तो दोस्तों कुछ ऐसे व्यापारी ऐसे होते है जिन्हें Google कंपनी को Ads देने या Google कंपनी पर Ads चलाने की काफी जानकारी होती है
तो वहीं कुछ ऐसे व्यापारी होते है जिन्हें Google कंपनी को Ads देने या Google कंपनी पर Ads चलाने की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है इस स्थति में जिन लोगों को Google कंपनी के साथ काम करने की तरीका नहीं आता है तो उनका Google कंपनी को दिया हुआ Amount फस जाता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपको बायेगें की गूगल से REFUND कैसे ले वो कौनसा तरीका है गूगल से REFUND लेना का।
ध्यान दें – दोस्तों गूगल से REFUND से सम्बंधित जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने गूगल से REFUND लेने से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे वास्तव में आप GOOGLE को दिये रूपये लेना अनिवार्य रूप से सीख सकते है।

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में.
धन्यवाद.
basiccomputerhindi