You are currently viewing Paragraph Marks क्या है Ms. Word इस Function का Use कैसे करे?

Paragraph Marks क्या है Ms. Word इस Function का Use कैसे करे?

दोस्तों MS Word में डॉक्यूमेंट के किसी भी पेज में आप इस Function के माध्यम से डॉक्यूमेंट पेज एक Mark लगा सकते हो जिससे यह समझ आ जाता है की आपने टाइप करते समय डॉक्यूमेंट में कहां-कहां  अपने कंप्यूटर कीवर्ड से Enter दिया है.

MS Word Home Menu Function के यह Function आपको मिल जायेगा

यदि आप डॉक्यूमेंट पेज पर टाइप करते समय इस Function को Activate करते है तो आप पूरे पेज में जहां-जहां Keyword का Enter बटन दबायेगें यह वहां-वहां Mark का निशान लगाते चले जायेगा।

यदि आप डॉक्यूमेंट पेज पर Mark का निशान हटाना चाहते है तो आप Ms word में Paragraph Marker फंक्शन को Deactivate कर दे Paragraph Marker फंक्शन Deactivate करते ही आपके डॉक्यूमेंट के सभी निशान हट जायेगें जो पेज पर Enter देते समय लगे हुये थे.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply