Internet Shortcut Keys जो आपके हमेशा काम आयेगीं।

बहुत से कंप्यूटर /लैपटॉप यूजर कंप्यूटर /लैपटॉप पर इंटरनेट का उपयोग सबसे ज्यादा करते है वो कंप्यूटर /लैपटॉप यूजर अपने कंप्यूटर /लैपटॉप के सॉफ्टवेयर पर जितना काम नहीं करते होगें उतना काम वो इंटरनेट के ब्राउज़र पर करते है तो वो इंटरनेट पर जल्दी से जल्दी काम ख़त्म करने के लिए काम को फ़ास्ट करने के लिए इंटरनेट पर Internet Shortcut Keys खोजते रहते है तो दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम उन कंप्यूटर /लैपटॉप यूजर के लिए लेकर आये है Internet Shortcut Keys.

आप जब अपने कंप्यूटर या किसी एप्लीकेशन सॉफ्टवेर पर काम करते है तो आपको उस एप्लीकेशन सॉफ्टवेर से सम्बंधित Shortcut Keys पता होती है जिनका उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर पर जल्दी से जल्दी काम को पूरा कर लेते है यदि आपको कभी भी Internet पर काम करना हो तो आप इसको जल्दी से जल्दी कैसे पूरा करेंगे तो उसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपके लिए “Internet Shortcut Keys” लेकर के आये है.

अपने कंप्यूटर में Internet का उपयोग करते है तो आपको लगता है की Internet पर मेरा काम जल्दी से जल्दी पूरा हो तो आपको Internet पर अपना काम जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए “Internet Shortcut Keys ” का भी पता होना चाहिये, क्योकि “iInternet Shortcut Keys ” पता होने पर आपका काम internet पर सरल हो जाता है और साथ ही साथ internet पर आपका काम जल्दी से जल्दी पूरा हो जाता है.

Internet से संबंधित कुछ Use Full Internet Shortcut Keys

इंटरनेट पर किसी भी चीज को Zoom करके देखने के लिएCtrl + +
इंटरनेट पर किसी भी चीज को Zoom Out करने के लिएCtrl + –
इंटरनेट पर किसी भी फाइल्स को Open करने के लिएCtrl + O
इंटरनेट पर सभी चीजों को एक साथ सेलेक्ट करने के लिएCtrl + A
इंटरनेट पर शब्द को एक-एक करके सेलेक्ट करनाShift +
इंटरनेट पर किसी भी चीज को कॉपी करने के लिएCtrl + C
इंटरनेट पर किसी भी चीज को Cut करने के लिएCtrl + X
इंटरनेट पर किसी भी चीज को  Past करने के लिएCtrl + V
इंटरनेट पर ब्राउज़र की Menu सेटिंग डिस्प्ले कराने के लिएAlt + F
इंटरनेट पर वेबसाइट के यूआरएल को सेलेक्ट करने के लिएAlt + D
इंटरनेट ब्राउज़र की History  देखने के लिएCtrl + J
इंटरनेट ब्राउज़र से सम्बंधित फंक्शन की  Help के लिएF1
इंटरनेट पर डिस्प्ले को Full Screen में देखने के लिएF11
इंटरनेट के Home Page पर वापस जाने के लिएAlt + Home
इंटरनेट ब्राउज़र का New Tab लेने के लिएCtrl + Tab
इंटरनेट पर शब्द को खोजने के लिएCtrl + F
इंटरनेट पर वेब पेज को Refresh करने के लिएF5
इंटरनेट पर किसी भी चीज को  Dawnloading रोकने के लिएEsc
इंटरनेट पर किसी भी चीज को Save करने के लिएCtrl + S
इंटरनेट पर किसी भी चीज का Print देने के लिएCtrl + P
इंटरनेट पर करंट tab को Close करने के लिएCtrl + W

Internet Shortcut Keys का ज्ञान होने पर कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को क्या-क्या फायदे हो सकते है?

  • कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को इंटरनेट Shortcut Keys का ज्ञान होने पर वो अपने इंटरनेट से सम्बंधित कार्य बहुत जल्दी से जल्दी पूरा कर लेगें।
  • कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को इंटरनेट Shortcut Keys का ज्ञान की वजह से उनके इंटरनेट पर काम करने की स्पीड बहुत ज्यादा हो जायेगी।
  • यदि कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर को इंटरनेट ब्राउज़र से सम्बंधित फंक्शन नहीं मिलता है तो वो अपने किसी कार्य में इंटरनेट Shortcut Keys सहारा ले सकता है।
  • यदि कोई कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर स्टूडेंट है तो उसके कंप्यूटर/लैपटॉप से सम्बंधित एग्जाम परीक्षा में इंटरनेट Shortcut Keys से सम्बंधित प्रश्न उस स्टूडेंट से पूछा जा सकता है।
Windows Shortcuts Keys
WordPress Shortcut Keys [Hindi] – जाने हिंदी भाषा में
Spread the love

Leave a Comment