You are currently viewing Ransomeware virus क्या होता है कैसे बचे इस Virus से?

Ransomeware virus क्या होता है कैसे बचे इस Virus से?

Ransomeware virus क्या होता है?

Ransomeware virus एक खतरनाक कंप्यूटर virus होता है जो कंप्यूटर यूजर या किसी कंपनी को ब्लैकमेल करने के लिए उपयोग में लाया जाता है हैकर के द्वारा Ransomeware virus एक तरह का मैलवेयर वायरस होता है जो एक यूजर या किसी कंपनी पर अटैक करके यूजर या कंपनी को कंप्यूटर फाइल एक्सेस करने पर रोक लगा देता है

जब कंप्यूटर या लैपटॉप पर Ransomeware virus का अटैक होता है तो हैकर Ransomeware virus के द्वारा कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरी फाइल को लॉक कर देता है जिससे यूजर या कम्पनी का जरुरी डाटा पूरी तरह से खतरे में आ जाता है

अब इन फाइल को अनलॉक करवाने के लिए कंपनी या यूजर से कुछ पैसे मागें जाते है हैकर द्वारा जब तक पैसे हैकर को प्राप्त नहीं होते है तब तक हैकर उन फाइल को अनलॉक नहीं करता है ज्यादातर कंपनी या यूजर हैकर को पैसे देने के लिए तैयार हो जाते है क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप में उनका जरुरी डाटा होता है जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों रूपये में होती है तो ऐसी कम्पनी या यूजर उन हैकर को रुपये भी दे देते है और अपना डाटा को अनलॉक करवा लेते है

Ransomeware virus एक चिंता का विषय बन गया है सभी देशों के लिए इस वायरस से हजारों कंप्यूटर यूजर पीड़ित हुए है इससे बचने के लिए सिक्योरिटी कंपनियों ने अपने एंटीवायरस में Ransomeware virus से बचने के लिए काफी फंक्शन फीचर जोड़े है और Ransomeware virus पर काबू भी किया है.

Ransomeware virus से कैसे सुरक्षित रहे?

  • आप इंटरनेट पर किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करे.
  • जब भी कोई भी अनजान मेल लैपटॉप या कंप्यूटर में आये तो उस मेल को केवल पढ़े उसके अंदर जुड़े लिंक पर क्लिक नहीं करे.
  • किसी भी अनजान साइट से सॉफ्टवेयर या फाइल्स डाउनलोड नहीं करे.
  • किसी भी अनजान व्यक्ति के pendrive को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में अटैच नहीं करे.
  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का फ़ायरवॉल प्रोटेक्शन हमेशा चालू रखे.
  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एक अच्छा प्रीमियम एंटीवायरस जरूर इनस्टॉल करे.
  • इंटरनेट से कोई भी चीज डाउनलोड करने के बाद लैपटॉप या कंप्यूटर को एंटीवायरस से स्कैन जरूर करे.
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply