दोस्तों आप कंप्यूटर के अंदर MS WORD का यूज़ तो करते ही होगें तो आपने MS WORD के अंदर WORD ART फंक्शन का नाम तो सुना ही होगा तो MS WORD के इस फंक्शन को बहुत से कंप्यूटर यूजर जानते है और बहुत से कंप्यूटर यूज़ इस फंक्शन को नहीं जानते है की MS WORD के अंदर WORD ART KYA है हमें इस फंक्शन का MS WORD के अंदर कब और कैसे यूज़ करना चाहिये ?
दोस्तों जब आप MS WORD के अंदर कोई डॉक्यूमेंट तैयार करते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा चाहते हो की मैं अपना डॉक्यूमेंट को बहुत अच्छे तरीके से बना सकूं जिससे मेरा यह डॉक्यूमेंट काफी अट्रैक्टिव लगे तो बस इसी चीज को करने के लिए हम MS WORD के अंदर WORD ART फंक्शन का यूज़ करे है
MS WORD के अंदर कोई डॉक्यूमेंट पेज पर जब हम WORD ART फंक्शन का यूज़ करते है तो WORD ART फंक्शन के माध्यम से डॉक्यूमेंट की हैडिंग को काफी अच्छे तरीके से डॉक्यूमेंट पेज पर लिख सकते है और WORD ART फंक्शन में वो सभी फंक्शन हमें मिल जाते है
जिनका यूज़ करके हम डॉक्युमेंट पेज की हैडिंग या फिर अन्य शब्दों को बहुत ही परफेक्ट तरीके से लिख सकते है और पेज पर हाईलाइट कर सकते है और साथ ही उसे अच्छी तरीके से MODIFY भी कर सकते है जिससे हमारा डॉक्यूमेंट पेज काफी अट्रैक्टिव लगता है
“कहने का मतलब यह कि WORD ART फंक्शन का यूज़ डॉक्यूमेंट पेज की हैडिंग या टाइटल को अच्छी तरीके से पेज पर लिखना “
WORD ART फंक्शन का यूज़ करने के लिए इन STEP का यूज़ किजिये
STEP 1 – सबसे पहले आप MS WORD के अंदर उस फाइल को ओपन किजिये जिसमें WORD ART फंक्शन का यूज़ करना है।
STEP 2 – फाइल ओपन होने के बाद आप फिर उस शब्द (WORD) को सेलेक्ट किजिये जिस शब्द (WORD) पर आपको WORD ART फंक्शन का यूज़ करना है।
STEP 3 – शब्द (WORD) को सेलेक्ट करने के बाद आप MS WORD के अंदर आप INSERT MENUBAR में जायें और वहां आपको WORD ART फंक्शन मिल जायेगा आप उस पर क्लिक करे.
STEP 4 – क्लिक करते ही आपके शब्द (WORD) WORD ART फंक्शन ACTIVATE हो जायेगा अब आप अपने डॉक्यूमेंट पेज में किसी भी शब्द (WORD) बहुत अच्छे डिज़ाइन कर सकते है और अपनी डॉक्यूमेंट फाइल में और भी CREATIVITY ला सकते है।