कुछ वर्डप्रेस यूजर को आवश्यकता होती है अपने वर्डप्रेस साइट के साइड बार में टेक्स्ट को स्लाइड में रन करने की लेकिन उनको यह सेटिंग और फंक्शन नहीं मिल पाता है जिसके द्वारा टेक्स्ट को रन कर सके स्लाइड के तौर पर वो भी वेबसाइट या ब्लॉग के साइडबार में
आपने कुछ न्यूज़ वेबसाइट पर देखा होगा जहां पर कुछ टेक्स्ट/शब्द स्लाइड में चलते है साइट के साइडबार में जो लेटेस्ट न्यूज़ के लिंक हो सकते है या फिर कुछ मैसेज भी हो सकते है ठीक उसी प्रकार वर्डप्रेस यूजर अपने वेबसाइट या ब्लॉग के साइडबार में की भी टेक्स्ट स्लाइड के तौर पर चलाना चाहते है जिससे कोई भी विजिटर साइट पर आता है वो साइट के मैसेज या अन्य जानकारी को देख सके
दोस्तों वर्डप्रेस साइट के अंदर कोई भी मैन्युअली फंक्शन फीचर नहीं है जिसके द्वारा साइट के साइडबार में टेक्स्ट को स्लाइड में रन किया जा सकता है आप टेक्स्ट को स्लाइड रन <marquee> टैग के द्वारा चला सकते है जिसका HTML टैग हम आपको दे रहे है –
<marquee>This text will scroll from right to left</marquee> <marquee direction="up">This text will scroll from bottom to top</marquee>
वर्डप्रेस साइट के साइड बार में टेक्स्ट स्लाइड में कैसे रन करे साइड बार में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है तो टेक्स्ट को साइट के साइडबार में रन करने के लिए नीचे दिए वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।
वर्डप्रेस का वो प्लगइन जिसके द्वारा आप टेक्स्ट को स्लाइड के तौर पर चला सकते है वो भी बिना <Marquee> टैग द्वारा प्लगइन क नाम है –
Slide Anything – Responsive Content / HTML Slider and Carousel