स्टेप – Web Stories Category Add करने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस में डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
स्टेप – डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस के फंक्शन और फीचर दिखाई देगें इन्ही फंक्शन फीचर में आपको Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर Menus ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप – Menus ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा जहां आपको आपके साइट का मेनूबार दिखाई देगा आपको इसके अंदर अपनी Web Stores Category Add करना है उसके लिए आपको लेफ्ट साइड में सबसे Add Menu items के नीचे Categories का स्विच दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
स्टेप – Categories का स्विच पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी केटेगरी आ जायेगीं जो आपके साइट के अंदर बनी है आपको इसके इसके अंदर सबसे पहले View All ऑप्शन को सेलेक्ट करना है View All ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने Categories आयेगीं इन्हीं Categories में आपको Web Stories Category दिखाई देगी आपको उसके सामने वाले ब्लेंक चेक बॉक्स पर टिक मार्क करना है
स्टेप – टिक मार्क करने के बाद नीचे दिए Add to Menu पर क्लिक करना है Add to Menu पर क्लिक करने के बाद आपकी Web Stories Category मेनूबार में जुड़ जाएगी अब आपको राइट साइड में Save Menu बटन पर क्लिक करना है और फिर चेक करे आपके साइट के मेनूबार में Web Stories Category Show हो जाएगी।
Web Stores Category Add करे Site Menubar में इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल देखर इससे सम्बंधित जानकारी की और भी हेल्प ले सकते है.
अगर आप Web Stores Category को साइट मेनूबार में जोड़ेगें तो आपको काफी इससे फायदा मिलेगा क्योंकि जब आपके साइट पर विजिटर आयेगें और उनको आपके साइट के मेनूबार में Web Stores Category दिखाई देगी तो वो Web Stores Category के अंदर कौनसी-कौनसी Stories बनी हुई वो जरूर चेक करेगें अगर उनको आपकी स्टोरी पसंद आती है तो उस पर जरूर क्लिक करेगें जिससे आपकी Web Stories पर और ज्यादा भी ट्रैफिक बढ़ेगा।